राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज (अप्रैल 15, 2021) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक कर कुछ बड़े फैसले लिए। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए लोगों को पास दिए जाएँगे।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे। मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता पर चल सकते हैं।”
Curfew passes to be issued to those rendering essential services. Malls, gyms, spas and auditoriums to be closed. Cinemas halls to operate at 30% capacity only. People will not be allowed to dine-in restaurants, only home deliveries permitted: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/dfjCvtFFDD
— ANI (@ANI) April 15, 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद अस्पतालों में 5 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं। कुछ अस्पतालों के अंदर अगर बेड भर गए हैं और अगर आप किसी खास अस्पताल में जाना हैं तो दिक्कत हो सकती है। बीमार व्यक्ति को को कहीं न कहीं बेड मिलना चाहिए, चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी अस्पताल हो।”
There is no shortage of beds in hospitals in Delhi. According to the latest data, more than 5000 beds are available: Delhi CM Arvind Kejriwal on COVID19 situation pic.twitter.com/mmXG446Yke
— ANI (@ANI) April 15, 2021
बता दें, इससे पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने यहाँ नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था। सरकार ने कहा था कि नाइट कर्फ्यू दिल्ली में 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
दिल्ली में 1 दिन में आए कोरोना के 17 हजार मामले
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की तरह दिल्ली में भी कोरोना भयावह रूप ले रहा है। बुधवार को यहाँ 17, 282 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 9, 952 ठीक हुए और 104 की मौत हो गई। इन्हीं आँकड़ों के साथ यहाँ कुल मरीजों की संख्या 767438 हो गई है, जिनमें से 705162 ठीक हो गए हैं और 11540 की मौत हो गई है। फिलहाल राजधानी में 50736 सक्रिय मरीज हैं।