Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज48.31% पर पहुँचा भारत का रिकवरी रेट, कोरोना से लड़ाई में कई बड़े देशों...

48.31% पर पहुँचा भारत का रिकवरी रेट, कोरोना से लड़ाई में कई बड़े देशों के मुकाबले बेहतर

वर्तमान में देश में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ रही है। अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो यहाँ पर अभी रिकवरी रेट 43% है। यदि पूरे देश के आँकड़ों में महाराष्ट्र के आँकड़ों को हटा दिया जाए तो भारत का कुल रिकवरी रेट 51% हो जाता है।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख के पार हो गई है। इस बीच एक राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है। यह अब बढ़कर 48.31% हो चुका है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देशभर में कुल 1,01497 केस कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 1,00302 लोग ठीक किए जा चुके हैं।

भारत के मुकाबले यदि अमेरिका की रिकवरी दर देखें तो यह 34.33% है जबकि रूस में 45.33% और पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह दर 35.94% है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (जून 02, 2020) को कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि गत सोमवार 3708 लोग रिकवर हुए हैं। सबसे ताजा आँकड़ों के अनुसार अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,00302 हो गई है।

मंगलवार शाम की प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने कहा – “हमारी रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यह बढ़कर 26.59% हो गया। 18 मई को वही बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07% है।”

गौरतलब है कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ रही है। अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो यहाँ पर अभी रिकवरी रेट 43% है। यदि पूरे देश के आँकड़ों में महाराष्ट्र के आँकड़ों को हटा दिया जाए तो भारत का कुल रिकवरी रेट 51% हो जाता है।

कई बड़े देशों के मुकाबले भारत काफी बेहतर स्थिति में है। इसके साथ ही यह भी ध्यान देने की बात है कि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को कम्युनिटी संक्रमण की स्टेज तक नहीं पहुँचने दिया। यह भी एक बड़ी वजह है कि भारत एक बड़े स्तर पर कोरोना वायरस की महामारी पर लगाम लगाने में सक्षम रहा है। इसमें भी महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में बड़े स्तर पर संक्रमण देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों के प्रतिशत में वृद्धि का कारण भी बना।

यह तथ्य इस वजह से भी रखना जरूरी है क्योंकि शिवसेना पार्टी नेता प्रियंका चौधरी निरंतर सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर भ्रामक तथ्य शेयर कर रही हैं। आज ही उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 43% है और पूरे देश भर में यह दर 42.8% है, जो कि हमेशा की ही तरह तथ्यों के उलट और एकदम झूठ है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -