Wednesday, April 24, 2024
Homeदेश-समाजश्रद्धा कपूर के लिए खरीदा था CBD ऑयल, जया साहा ने NCB के सामने...

श्रद्धा कपूर के लिए खरीदा था CBD ऑयल, जया साहा ने NCB के सामने सब कुछ कबूला

पूछताछ में जया साहा ने कुबूल किया है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए सीबीडी ऑयल खरीदा था। वहीं नम्रता शिरोड़कर की चैट के सवाल पर जया ने बताया कि चैट तो उसी की है लेकिन उसे इस चैट के बारे में कुछ याद नहीं है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल की जाँच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जया साहा से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक की पूछताछ में जया साहा ने कुबूल किया है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए सीबीडी ऑयल खरीदा था। 

वहीं नम्रता शिरोड़कर की चैट के सवाल पर जया ने बताया कि चैट तो उसी की है लेकिन उसे इस चैट के बारे में कुछ याद नहीं है। इसके अलावा उसने कुबूल किया है कि सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, फिल्म मेकर मधु मांटेना वर्मा और खुद के लिए भी CBD ऑयल मँगवाया था। अभी तक ड्रग्स के लिए किसी भी पैडलर से संपर्क होने की बात से जया ने इंकार किया है। उसका कहना है कि CBD ऑयल का इंतजाम उसने ऑनलाइन किया था।

जया साहा की चैट से दीपिका पादुकोण के अलावा श्रद्धा कपूर, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, दीया मिर्जा, नम्रता शिरोडकर और फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के प्रोड्यूसर मधु मांटेना का नाम सामने आया है। ये वो नाम हैं, जो सार्वजनिक हुए हैं। इनके अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स भी एनसीबी की रडार पर हैं। एनसीबी ने आज प्रोड्यूसर मधु मांटेना को पूछताछ के लिए बुलाया है।

जया साहा से बुधवार (सितंबर 23, 2020) को मुंबई के एनसीबी कार्यालय में तीसरे दिन पूछताछ की जा रही है। जया को एनसीबी द्वारा ड्रग्स की खरीद और आपूर्ति के बढ़ते सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। इस तरह से ड्रग्स की खरीद और आपूर्ति एनडीपीएस अधिनियम के अनुसार अवैध है।

बता दें कि जया साहा की रिया चक्रवर्ती के साथ चैट सामने आई थीं, जिसमें वह खुलकर ड्रग्स की बात कर रही थीं। इसके बाद ही जया को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KWAN की इंप्लॉयी हैं, जो सुशांत सहित कई बड़े स्टार्स का काम देखती थी। पिछले दिनों सामने आए चैट्स में जया साहा (J) ने श्रद्धा (S) को सीबीडी ऑयल भेजने की बात करती हैं। वहीं, दीपिका K से ‘माल’ के बारे में पूछती है।

इससे पहले जया साहा और रिया चक्रवर्ती की लीक हुई व्हाट्सएप चैट से ये राज खुला था कि दोनों ड्रग्स के मामले में न सिर्फ लिप्त है, बल्कि जया साहा ने ही रिया को कुछ बूँदे चाय या कॉफी के साथ सुशांत को पिलाने की बात भी कही थी। जिससे 30-40 मिनट में एक्टर पर इसके असर होने का इशारा भी दिया था।

बता दें कि ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती 8 सितंबर को गिरफ्तार हुई थीं। उसके बाद से वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। 2 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। रिया पर आरोप है कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स का प्रबंध करती थीं। दावा है कि रिया ने करीब 25 बॉलीवुड सेलेब्स का नाम एनसीबी के सामने लिया है, जो ड्रग्स का सेवन करते हैं।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पैसों की हेरफेर के दौरान कुछ चैट्स को खंगाला था, उसी के बाद उन्हें ड्रग एंगल के सबूत मिले, जिसे उन्होंने एनसीबी को भेज दिया। एनसीबी ने मामला संभालते ही सारी पड़ताल की और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया। इमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम भी पूरी पड़ताल में शामिल है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कर्नाटक में OBC के भीतर नौकरी-एडमिशन-चुनाव में सभी मुस्लिमों को आरक्षण, कॉन्ग्रेस सरकार ने दी थी सुविधा: बोला पिछड़ा आयोग – ये सामाजिक न्याय...

स्थानीय निकाय के चुनावों में भी जो सीटें OBC समाज के लिए आरक्षित हैं वहाँ मुस्लिमों को चुनाव लड़ने की इजाजत है। पिछड़ा आयोग ने फिल्ड विजिट से की पुष्टि।

सिर्फ हिंदुओं (गैर-मुस्लिमों) की 55% संपत्ति पर कब्जा करेगी कॉन्ग्रेसी सरकार, इस्लाम मानने वालों के पास रहेगी 100% दौलत: मुस्लिम पर्सनल लॉ से समझिए...

कॉन्ग्रेस हिंदुओं से जीते-जी उनकी दौलत छीन कर बाँट देगी, तो मरने के बाद उनकी संपत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा भी ले लेगी। वारिसों को सिर्फ 45% हिस्सा ही मिलेगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe