Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाज'क्या तुम्हारे पास माल है': सामने आई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के बीच हुई...

‘क्या तुम्हारे पास माल है’: सामने आई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के बीच हुई ड्रग चैट

बताया जा रहा है कि इनमें से D अक्षर वाली एक्ट्रेस वर्तमान की टॉप एक्ट्रेस है, वहीं K अक्षर वाली एक्ट्रेस 90 के जमाने की टॉप एक्ट्रेस है। दोनों के बीच हुई ये बातचीत 28 अक्टूबर 2017 की बताई जा रही है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जाँच में कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स फँसते नजर आ रहे हैं। इस मामले में हाल ही में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है। वहीं सोमवार (सितंबर 21, 2020) को कुछ न्यूज चैनलों ने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ड्रग्स को लेकर हुई व्हाट्सएप चैट का खुलासा भी किया।

इन ड्रग चैट्स में जिन बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, उनके नाम D, K, N, J, S से शुरू होते हैं। कथित तौर पर ये सभी A ग्रेड के कलाकार हैं। ये सभी ड्रग्स को लेकर आपस में व्हाट्सएप के जरिए बात कर रहे हैं। रिपब्लिक टीवी ने जिन दो टॉप एक्ट्रेसेस के बीच ड्रग्स चैट दिखाई है, उनके नाम D और K से शुरू होते हैं।

बताया जा रहा है कि इनमें से D अक्षर वाली एक्ट्रेस वर्तमान की टॉप एक्ट्रेस है, वहीं K अक्षर वाली एक्ट्रेस 90 के जमाने की टॉप एक्ट्रेस है। दोनों के बीच हुई ये बातचीत 28 अक्टूबर 2017 की बताई जा रही है।

D ने K से पूछा क्या तुम्हारे पास ‘माल’ है?

सुबह 10.03 बजे- (+91-992——-) D ने लिखा- K क्या तुम्हारे पास ‘माल’ है? 

सुबह 10.05 बजे- (+91-961——-) K ने लिखा- है, लेकिन घर पर है। मैं अभी बांद्रा में हूँ। 

सुबह 10.05 बजे- K ने लिखा- अगर तुम्हें चाहिए तो मैं अमित से बोल देती हूँ। 

सुबह 10.07 बजे- D ने लिखा- हाँ, जरूर। 

सुबह 10.08 बजे- K ने लिखा- अमित के पास है, वो ला रहा है। 

सुबह 10.12 बजे- D ने लिखा- ‘हैश’ (Hash) ला रहा है ना? 

सुबह 10.12 बजे- D ने फिर लिखा- ‘वीड’ नहीं चाहिए। 

सुबह 10.14 बजे- K ने लिखा- तुम कोको के यहाँ कितनी बजे आ रही हो? 

सुबह 10.15 बजे- D ने लिखा- 11.30 से 12 के बीच।

सुबह 10.15 बजे- D ने फिर से लिखा- शैल वहाँ कब तक रहेगी? 

K ने लिखा- मुझे लगता है उसने 11.30 तक का कहा है, क्योंकि उसे 12 बजे कहीं और पहुँचना है।

अन्य चैट में N,J और S से हुई बातें

वहीं टाइम्स नाऊ के हाथ लगी पर एक अन्य चैट में N, J और S अक्षर से शुरू होने वाली एक्ट्रेस के बीच बातचीत हुई है। 

जिसमें N ने J से कहा- तुमने मुझसे अच्छी MD (ड्रग्स) देने का वादा किया था। हम लोग पार्टी करेंगे। 

जवाब में J ने S से कहा- तुम मुझे पेडलर कैसे बना सकती हो। मैं CBD ऑयल भेज रही हूँ।

सामने आई ये चैट हंगामा मचा देने वाली है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जाँच कर रही सीबीआई की पड़ताल के इधर ड्रग्स मामले में काफी कुछ है जो सामने आ रहा है। इससे पहले जया साहा और रिया चक्रवर्ती की लीक हुई व्हाट्सएप चैट से ये राज खुला था कि दोनों ड्रग्स के मामले में न सिर्फ लिप्त है, बल्कि जया साहा ने ही रिया को कुछ बूँदे चाय या कॉफी के साथ सुशांत को पिलाने की बात भी कही थी। जिससे 30-40 मिनट में एक्टर पर इसके असर होने का इशारा भी दिया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जाँच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार (सितंबर 21, 2020) को अभिनेता की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया। इनसे पूछताछ के माध्यम से बॉलीवुड में ड्रग्स के कई पहलू सामने आ सकते हैं। जया साहा के फोन से प्राप्त आँकड़ों से पता चलता है कि बॉलीवुड सितारे उन्हें CBD तेल और ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए कहते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

RG Kar अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में FIR नहीं चाहते थे संदीप घोष, सबूत मिटाने में जुटा था SHO: CBI जाँच...

संदीप घोष को डॉक्टर की रेप-हत्या की जानकारी सुबह 9:58 मिनट पर हो गई थी लेकिन उन्होंने सारी जानकारी होने के बावजूद मामले में शिकायत नहीं दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -