Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाज‘40 साल के मोहम्मद इंतजार से नाबालिग हिंदू का हो रहा था निकाह': दिल्ली...

‘40 साल के मोहम्मद इंतजार से नाबालिग हिंदू का हो रहा था निकाह’: दिल्ली पुलिस ने हिंदू संगठनों के आरोपों को नकारा

"ये तो पूरा पैसे के लेनदेन का मामला है। लड़की के परिवार वालों को पैसे दिए गए हैं। हम ये शादी इस तरह से नहीं होने देंगे।"

दिल्ली के अमन विहार का वार्ड संख्या 41। यहाँ एक शादी को लेकर हुए बवाल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक नाबालिग हिंदू लड़की का धर्मांतरण कर निकाह 40 साल के मोहम्मद इंतजार हुसैन से करावाया जा रहा था। वे दिल्ली पुलिस पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगा रहे हैं। दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि दोनों बालिग हैं।

घटना शुक्रवार (मार्च 5, 2021) की है। निकाह कार्यक्रम में पहुँच कर हिन्दू संगठनों ने इस कृत्य का विरोध किया। हंगामे के बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। धारा-144 लागू कर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

इस मामले में ऑपइंडिया ने विभिन्न पक्षों से बात की। मोहम्मद इंतजार के परिवार ने इस मामले में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है। ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ता विशाल सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लड़की की आयु 17 वर्ष है और वह 7वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी शादी 40 साल के एक व्यक्ति से कराई जा रही है।

ऑपइंडिया को विशाल ने बताया पीड़ित लड़की एक पब्लिक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की की उम्र आखिर 18 वर्ष कैसे हो सकती है? उन्होंने कहा कि उनके पास ये भी जानकारी है कि लड़की का फर्जी आधार कार्ड रुपए देकर कहाँ से बनवाया गया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस इसी फर्जी आधार कार्ड को देख कर लड़की को बालिग़ बता रही।

उन्होंने कहा कि उनके मन में मुस्लिमों के खिलाफ कोई पूर्वाग्रह नहीं है। इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए कहा कि एक हिन्दू बहुल क्षेत्र में टेंट लगा कर और डीजे बजा कर सार्वजनिक तौर पर निकाह पढ़ा गया। उन्होंने इस्लामी धर्मांतरण का भी दावा करते हुए इसे हिन्दू समाज के मुँह पर तमाचा बताया। उन्होंने पूछा कि जब ये सब हो रहा था तो इलाके के हिन्दू कहाँ थे?

विशाल सिंह चंदेल ने कहा, “पीड़ित परिवार को पुलिस-प्रशासन ने इसीलिए हटाया है, ताकि हम हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उनसे मिल न सकें। पुलिस के आला अधिकारियों ने हमें थाने बुलाया था, जहाँ हमारी उनके साथ बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की जाँच होगी और स्कूल आईडी कार्ड की जाँच कराएँगे। लेकिन अब तक दिल्ली पुलिस ने कोई जाँच नहीं की और सहयोग करने की बजाए उल्टा बैरिकेडिंग कर दी है।”

वहीं ‘सुदर्शन न्यूज़’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, “पुलिस ने इसे छावनी में क्यों तब्दील कर दिया है? क्या हिन्दू समाज आतंकवादी है? क्या हिन्दू समाज पत्थरबाजी करता है? हम तो एक सभ्य समाज हैं, जो किसी से लड़ते-झगड़ते नहीं।” वहीं एक विहिप पदाधिकारी ने कहा, “मैंने लड़की के पिता से बात कर कहा था कि अगर उन पर कोई दबाव है तो हमारा संगठन उनके साथ है और हम आपका अब तक का पूरा खर्च वापस कर इसी टेंट में किसी हिन्दू लड़के से आपकी बेटी की शादी कराएँगे।”

उक्त विहिप पदाधिकारी ने आगे कहा कि उस लड़की के नाम पर हम एक 15 लाख रुपए का प्लॉट देने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद इंतजार तो चप्पल तक एक बेढंगी पहन कर आया था, ऐसे में वो क्या उस लड़की की देखभाल करेगा? उन्होंने कहा कि उक्त परिवार लड़की को रोटी तक नहीं खिला सकता। एक स्थानीय व्यक्ति का भी दावा है कि उक्त मुस्लिम परिवार गरीब है और उसकी वित्तीय स्थिति खराब है।

उन्होंने इसमें माइंडवॉश की आशंका जताई। उसने लड़की के चाची के हवाले से बताया कि कोई भी रिश्तेदार इसके लिए राजी नहीं था। पड़ोसियों का कहना है कि इसके पीछे ज़रूर कोई न कोई बात है। स्थानीय लोगों का दावा है कि लड़की नाबालिग है। ‘बजरंग दल’ के कई कार्यकर्ता अब भी इलाके में हैं। उन्होंने कहा कि शादी के समय उपस्थित परिवार के रिश्तेदार खुश नहीं थे।

‘बजरंग दल’ के विभागीय संयोजक सतीश गुप्ता ने कहा कि लड़की के परिवार को कहाँ शिफ्ट किया गया है, ये बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि DCP ने इस मामले में कानूनी जाँच का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब इस मामले में बड़े स्तर पर उठाया जाएगा। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ‘हिन्दू मोहल्ले में लव जिहाद’ की बात करते हुए रिश्तेदारों से बात की जा रही थी।

‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके में छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विशाल चंदेल ने तो कहा कि उन्होंने हिन्दू बहुल इलाके में इतनी धूमधाम से ‘लव जिहाद’ वाली पहली घटना देखी है। साथ ही उन्होंने लड़की का जाली सर्टिफिकेट बनवाने का भी आरोप लगाया।

यह इलाका किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आता है। ऑपइंडिया ने यहाँ के पूर्व विधायक व भाजपा नेता अनिल झा से बात की। उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ के तहत ये शादी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वे अभी-अभी दिल्ली पहुँचे हैं और मामले पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, “ये तो पूरा पैसे के लेनदेन का मामला है। लड़की के परिवार वालों को पैसे दिए गए हैं। हम ये शादी इस तरह से नहीं होने देंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा इस्लामी धर्मांतरण के खिलाफ है।

हमने किराड़ी के वर्तमान विधायक और AAP नेता ऋतुराज झा से भी संपर्क किया। लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे फोन पर कोई बयान नहीं देते हैं और दफ्तर में आने पर ही इस बाबत कुछ बोल पाएँगे। वहीं DCP प्रमोद कुमार मिश्रा ने पुलिस पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि इस मामले में अफवाहें चल रही हैं, जबकि और लड़का और लड़की दोनों ही बालिग़ हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अनुपम कुमार सिंह
अनुपम कुमार सिंहhttp://anupamkrsin.wordpress.com
भारत की सनातन परंपरा के पुनर्जागरण के अभियान में 'गिलहरी योगदान' दे रहा एक छोटा सा सिपाही, जिसे भारतीय इतिहास, संस्कृति, राजनीति और सिनेमा की समझ है। पढ़ाई कम्प्यूटर साइंस से हुई, लेकिन यात्रा मीडिया की चल रही है। अपने लेखों के जरिए समसामयिक विषयों के विश्लेषण के साथ-साथ वो चीजें आपके समक्ष लाने का प्रयास करता हूँ, जिन पर मुख्यधारा की मीडिया का एक बड़ा वर्ग पर्दा डालने की कोशिश में लगा रहता है।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -