Thursday, November 28, 2024
Homeदेश-समाजलड़की के रेप का आरोप, फिर ब्लैकमेल और वसूली: 'सेक्सटॉरशन' रैकेट का मास्टरमाइंड नासिर...

लड़की के रेप का आरोप, फिर ब्लैकमेल और वसूली: ‘सेक्सटॉरशन’ रैकेट का मास्टरमाइंड नासिर धराया, यूट्यूब अधिकारी बन करता था कॉल

आरोपित के पास से पुलिस ने 2 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। साथ ही उसके पास से एक SUV गाड़ी भी मिली है, जो उसने अपराध की काली कमाई से खरीदी है। आरोपितों से जुड़े 6 बैंक खातों को सीज कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने एक ‘सेक्सटॉरशन’ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए नासिर को गिरफ्तार किया है। वो फर्जी यूट्यूब अधिकारी बन कर लोगों को ब्लैकमेल करता था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। नासिर इस रैकेट का मास्टरमाइंड है। पिछले दो वर्षों से वो राजस्थान के मेवात में रह कर इस रैकेट का संचालन कर रहा था।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि पीड़ितों ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें खुद को यूट्यूब अधिकारी बता रहे कुछ लोगों से जबरन वसूली के फोन कॉल्स आ रहे थे। फोन करने वाले लोग कहते थे कि उन्हें एक लड़की से शिकायत मिली है कि आपने फलाँ लड़की का यौन शोषण किया है। एक पीड़ित ने तो डर के मारे ब्लैकमेल करने वालों के कहने पर उन्हें 4 लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दिए।

आरोपित के पास से पुलिस ने 2 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। साथ ही उसके पास से एक SUV गाड़ी भी मिली है, जो उसने अपराध की काली कमाई से खरीदी है। आरोपितों से जुड़े 6 बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। इसी महीने राजस्थान से ही ऐसे ही एक और रैकेट का पर्दाफाश किया गया था, जब भरतपुर से 24 वर्षीय हकीमुद्दीन गिरफ्तार हुआ था। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।

ये रैकेट पूरी साजिश के तहत काम करता था। पहले तो फेसबुक पर एक लड़की की आईडी बनाई जाती थी और उससे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता था। फेसबुक के बाद व्हाट्सएप्प पर बात होने लगती थी। चैटिंग करते-करते सामने वाले को यौन कृत्यों में शामिल होने के लिए उकसाया जाता था। बाद में उस पूरे वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर के जबरन वसूली की जाती थी। ऐसे कर के कई पीड़ितों से रुपए वसूले गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या बोल्ला काली मंदिर में बंद हो जाएगा बलि प्रदान? कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- इसे प्रोत्साहित न करें, लोगों को...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा है कि बोल्ला काली पूजा के दौरान मंदिर समिति सामूहिक पशु बलि को प्रोत्साहित ना करे।

हिंदू संत को बांग्लादेश ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या बदले की कार्रवाई कर रही मोहम्मद यूनुस सरकार: क्या कहता है कानून, चिन्मय कृष्ण दास...

बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वकीलों का कहना है कि इस मामले में कानून का पालन नहीं हुआ।
- विज्ञापन -