Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाज'कॉन्ग्रेस टूलकिट' केस: ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम ऑफिस पर पुलिस की रेड,...

‘कॉन्ग्रेस टूलकिट’ केस: ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम ऑफिस पर पुलिस की रेड, आज ही भेजा था नोटिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर से जानकारी साझा करने को कहा था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि ये जानकारी जाँच के लिए महत्वपूर्ण है। मामले की जाँच कर रही स्पेशल सेल सच का पता लगाना चाहती है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ‘कॉन्ग्रेस टूलकिट’ जाँच के सिलसिले में सोमवार (मई 24, 2021) को दिल्ली और गुड़गाँव में ट्विटर इंडिया के दफ्तरों में छापेमारी कर रही है। बता दें कि आज ही कॉन्ग्रेस टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा था।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से पूछा था कि उनके पास ऐसी कौन सी जानकारी है जिसके आधार पर वो बीजेपी नेताओं और अन्य लोगों के ट्वीट को ‘manipulated media’ यानी भ्रामक न्यूज़ बता रहे हैं।

आज ही भेजे गए नोटिस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर से जानकारी साझा करने को कहा था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि ये जानकारी जाँच के लिए महत्वपूर्ण है। मामले की जाँच कर रही स्पेशल सेल सच का पता लगाना चाहती है। ट्विटर ने अंतर्निहित सच्चाई जानने का दावा किया है, इसलिए उसे सफाई देना चाहिए।

इससे पहले ट्विटर ने 21 मई को मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए कॉन्ग्रेस द्वारा तैयार किए गए कथित टूलकिट पर संबित पात्रा के एक ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया करार दे दिया था। ट्विटर का कहना था, “ वह उन ट्वीट्स को लेबल कर सकता है, जिनमें मीडिया (वीडियो, ऑडियो और इमेज) शामिल हैं जिन्हें भ्रामक रूप से बदल दिया गया है या गढ़ा गया है।” इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्विटर से यह टैग हटाने के लिए कहा गया था।

गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने बुधवार (19 मई, 2021) को ट्विटर को एक ईमेल भेज कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय कपड़ा और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष समेत कई पार्टी पदाधिकारियों के हैंडल्स को सस्पेंड करने को कहा था। कॉन्ग्रेस ने आरोप लगाया था कि जिस दस्तावेज को उसका टूलकिट बता कर शेयर किया जा रहा है, वो फर्जी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

नाथूराम गोडसे का शव परिवार को क्यों नहीं दिया? दाह संस्कार और अस्थियों का विसर्जन पुलिस ने क्यों किया? – ‘नेहरू सरकार का आदेश’...

नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के साथ ये ठीक उसी तरह से हुआ, जैसा आजादी से पहले सरदार भगत सिंह और उनके साथियों के साथ अंग्रेजों ने किया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -