Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजजैकलीन फर्नांडिस को ED के सामने हाजिर होने के आदेश, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा...

जैकलीन फर्नांडिस को ED के सामने हाजिर होने के आदेश, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला: तिहाड़ से आते थे फूल-चॉकलेट

कुछ सप्ताह पहले इसी मामले में अभिनेत्री से जाँच एजेंसी ने दिल्ली में 7 घंटे तक पूछताछ की थी। जैकलीन को 25 सितंबर को एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की कई करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें सुकेश चंद्रशेखरन द्वारा चलाए जा रहे कई करोड़ के जबरन वसूली से जुड़े रैकेट में पूछताछ के लिए दोबारा से तलब किया गया है।

कुछ सप्ताह पहले इसी मामले में अभिनेत्री से जाँच एजेंसी ने दिल्ली में 7 घंटे तक पूछताछ की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन को 25 सितंबर को एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है। आशंका इस बात की है कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी दूसरे कलाकारों से भी पूछताछ कर सकता है। दरअसल, जाँच एजेंसी जैकलीन से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मनी लॉन्ड्रिंग का उन्हें भी लाभ हुआ था या नहीं। उनके साथ नोरा फतेही को भी तलब किया जा सकता है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश कथित तौर पर तिहाड़ जेल से जैकलीन फर्नांडीस को को स्पूफ कॉल करता था। वह उससे एक बड़ी हस्ती होने का दिखावा करता था और जब उन्होंने उस पर विश्वास कर लिया तो उसने उसे कथित तौर पर उसे चॉकलेट और फूल उपहार के रूप में भेजना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, जाँच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत अभिनेत्री से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पिछली बार जब दिल्ली में अधिकारियों ने जैकलीन से पूछताछ की थी तो उस दौरान उसकी जाँच पूरी नहीं हो पाई थी।

क्या है मामला

रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखरन को पुलिस ने इसी साल गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसने जेल के अंदर बंद रहते हुए 200 करोड़ रुपए वसूली का रैकेट चलाया था। उसने एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी से 50 करोड़ रुपए की एक्सटॉर्शन मनी माँगी थी। इसी मामले को लेकर जब पुलिस ने जेल में ही रेड की तो वहाँ से उसके पास से 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। इस मामले में जैकलीन को गवाह माना जा रहा है। इसके अलावा भी उसने साल 2013 में केनरा बैंक में फ्रॉड किया था।

ईडी के अधिकारियों के पास सुकेश के दो दर्जन से अधिक कॉल रिकॉर्ड हैं, जिसके आधार पर वे जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता लगाने में सफल रहे। हालाँकि, जाँच एजेंसी ने सुरक्षा कारणों से यह खुलासा नहीं किया है कि सुकेश खुद को क्या बताकर एक्ट्रेस से बातचीत करता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -