Thursday, July 17, 2025
Homeदेश-समाजमिश्रा भाइयों पर फैजल ने 8 साथियों के साथ बोला हमला, चाकू लेकर आए...

मिश्रा भाइयों पर फैजल ने 8 साथियों के साथ बोला हमला, चाकू लेकर आए थे: लात-घूसों से पीटा, अश्लील गाली-गलौज

पीड़ितों की शिकायत पर बिलासपुर की थाना कोनी पुलिस ने धारा 147, 148, 307, 294 और 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजद फैज़ल को और उसके 8 साथियों को अज्ञात में आरोपित बनाया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 2 छात्रों पर हमला हुआ है। पीड़ितों के नाम ओमकुमार मिश्रा और जयकुमार मिश्रा हैं। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। मुख्य आरोपित फैज़ल है जिस पर बाइक सवार 8 साथियों के साथ हमले का आरोप है। पुलिस ने FIR दर्ज कर के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना 3 जुलाई 2022 (रविवार) की है।

घटना की FIR पीड़ित जयकुमार मिश्रा ने दर्ज करवाई है। जयकुमार के मुताबिक, “मैं कोनी शासकीय इजीनियरिंग कालेज गेट पास रह कर गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय (GGU) में BSC प्रथम वर्ष की पढाई कर रहा हूँ। 3 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे मैं अपने भाई ओम कुमार मिश्रा के साथ पैदल बाजार जा रहा था। तभी 3 बाइक से 8 लड़के आए। उसमें से एक का नाम फैज़ल है। हमलावरों में से एक के हाथ में चाकू था। वो हमसे गाली-गलौज करने लगे।”

शिकायत की कॉपी

शिकायत में आगे लिखा गया, “कुछ देर बाद हमलावर मुझे और मेरे भाई को लात-घूसों से पीटने लगे। इस बीच मेरे भाई ओमकुमार के सिर पर चाकू से वार किया गया। मेरे भाई ओमकुमार मिश्र के बाएँ हाथ और दाएँ कँधे पर भी चोट लगी है। मौके पर मौजूद आस-पास के कई लोगों ने इस घटना को देखा है।”

FIR

पीड़ितों की शिकायत पर बिलासपुर की थाना कोनी पुलिस ने धारा 147, 148, 307, 294 और 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजद फैज़ल को और उसके 8 साथियों को अज्ञात में आरोपित बनाया है। ऑपइंडिया ने इस मामले में SHO कोनी से बात की। उन्होंने बताया, “अभी इस मामले में पुलिस की जाँच चल रही है। कोई नया अपडेट जाँच के बाद ही बता पाएँगे।” घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी के सवाल को उन्होंने टाल दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शंख, सोना, हाथी के दाँत… कीलाडी में मिले 18000+ प्राचीन सामान: अमरनाथ रामकृष्ण की रिपोर्ट पर क्यों हो रहा विवाद, क्यों ASI-केंद्र के पीछे...

तमिलनाडु के कीलाडी में हुई खुदाई ने दक्षिण भारत में एक प्राचीन और शहरीकृत सभ्यता के अस्तित्व का प्रमाण दिया है। यह खुदाई 2014 में शुरू हुई थी।

UP से मुंबई तक छांगुर पीर के 14 ठिकानों पर ED की रेड: रिपोर्ट में बताया- गुलाम रब्बानी की मदद से दुबई होते थे...

ED ने छांगुर पीर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें बलरामपुर के 12 और मुबंई के 2 शामिल है। जाँच में सामने आया कि 3 महीने में 7 करोड़ की विदेशी फंडिंग भी हुई।
- विज्ञापन -