Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज₹5 हजार देकर बंगाल से भारत में एंट्री, कबाड़ी वाला बन घर की रेकी......

₹5 हजार देकर बंगाल से भारत में एंट्री, कबाड़ी वाला बन घर की रेकी… फिर डकैती: ये बांग्लादेशी लूटते ही नहीं, रेप और मर्डर भी करते हैं

डकैती को अंजाम देने के बाद यह बांग्लादेशी गिरोह पैसे और जेवरात अपने किसी साथी के साथ बांग्लादेश भेज देता था ताकि पकड़े जाने पर माल की बरामदगी न हो।

लखनऊ के चिनहट में रविवार (10 अक्टूबर 2021) देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा। इनकी पहचान 26 साल के शेख रुबेल, 27 साल के आलम और 23 साल के रबीउल के तौर पर हुई। ये बांग्लादेशी नागरिक हैं। मुठभेड़ के दौरान इनके कुछ साथी भाग निकलने में भी कामयाब रहे। उनकी तलाश की जा रही है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि यह गिरोह डकैती को अंजाम देने निकला था, इसी दौरान मल्हौर रेलवे स्टेशन के करीब पुलिस पेट्रोल पार्टी से मुठभेड़ हो गई। ईस्ट जोन के डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि रविवार रात के करीब 1.45 बजे पुलिस ने कुछ संदिग्धों को देखा। रुकने के लिए कहे जाने पर वे भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गए। एक को भागते वक्त पुलिस ने दबोच लिया, जबकि अन्य फरार हो गए।

इनसे पूछताछ में बांग्लादेशी युवाओं के ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में डकैती की घटनाओं का अंजाम देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये नदी पार कर बांग्लादेश से आते हैं। 5-10 हजार रुपए देकर पश्चिम बंंगाल के 24 परगना के रास्ते भारत में घुसते हैं। इसके बाद ट्रेन के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में पहुँचते हैं।

भारत में घुसने के बाद ये रेलवे पटरी के आसपास के इलाकों में कबाड़ी, चाय वाला या फेरी वाला बनकर घरों की रेकी करते हैं। अमूमन ऐसे घरों को टारगेट करते हैं जो रेलवे लाइन के किनारे या खाली प्लॉट में बने हों। डकैती को अंजाम देने के बाद पैसे और जेवरात अपने किसी साथी के साथ बांग्लादेश भेज देते हैं ताकि पकड़े जाने पर माल की बरामदगी न हो।

गिरोह के सदस्य अपराध के दौरान आपस में बंगाली में ही बातचीत करते हैं। मोबाइल की जगह वाकीटॉकी का इस्तेमाल करते हैं। 15 फीट की दीवार ये आराम से फाँद लेते हैं। अधिकारियों के अनुसार ग्रिल काटने के ब्लेड, स्कू ड्राइवर के अलावा ये अपने साथ देशी पिस्टल भी रखते हैं। इस 11 सदस्यीय गिरोह के सरगना की पहचान हमजा के तौर पर हुई है।

यह भी पता चला है कि डकैती के दौरान ये घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लेते हैं। विरोध करने पर डंडों और लोहे की रॉड से उनकी बुरी तरह पिटाई करते हैं। कभी-कभी घर की महिलाओं के साथ रेप भी करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार के एक घर में इस गिरोह ने डकैती के दौरान विरोध किए जाने पर एक बुजुर्ग महिला की सिर पर लोहे के रोड से हमला कर हत्या कर दी थी। इनसे पूछताछ में यूपी, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में हुई डकैती की घटनाओं का पता चला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -