कोरोना के इस दौर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार है। इसी ऑक्सीजन पर ढुलमुल रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 2 डॉक्टरों को हटा दिया गया। एक्शन लिया है वहाँ के DM मंगला प्रसाद ने।
गाजीपुर जिला अस्पताल के डॉ रघुनंदन और डॉ बृजेश राय पर जिला प्रशासन की गाज गिरी। ये दोनों डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे और एक मरीज के साथ आए परिवार वालों से ऑक्सीजन न होने का बहाना बना रहे थे।
🙏🏻🙏🏻Chor @ArvindKejriwal – dekh le Tera Khoon tujhe ye allow nahi karega but dekh to le tere paap katenge atleast ! https://t.co/yXQ6xj3XE9
— Hindu Bong Sumi🇮🇳 (@Sumi60864784) May 8, 2021
इस बात की शिकायत मरीज के परिवार वालों ने DM से की। DM मंगला प्रसाद ने तत्काल फोन कर शिकायतकर्ता से बात की और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बात करवाने को कहा। आश्चर्य की बात यह रही कि DM से बात करने के दौरान भी डॉक्टर ऑक्सीजन की उपलब्धता से अनजान थे और शिफ्ट चेंज होने का हवाला दे रहे थे जबकि ऑक्सीजन उपलब्ध था।
DM मंगला प्रसाद ने कोरोना महामारी के इस दौर में डॉक्टरों द्वारा अपनाए ढुलमुल रवैये को गंभीरता से लिया और दोनों डॉक्टरों को कार्यमुक्त कर दिया। गाजीपुर के DM ने यह भी हिदायत दी है कि अगर मरीजों को तत्काल उपचार से वंचित रखा जाता है तो संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऑक्सीजन की कमी की अफवाह
गाजीपुर के DM ने फोन पर ही डॉक्टर को समझाया कि ऑक्सीजन उपलब्धता पर कंफ्यूजन के कारण अफवाह फैलती है। जबकि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। ऐसे में मरीज और उनके परिजनों पर काफी दबाव होता है। इन अफवाहों के कारण और डर का माहौल बना कर पैसे ऐंठने का काम भी समाज में अपराधी तत्व के कई लोग करते हैं।
पहले से दोनों डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ जीसी मौर्या ने बताया कि दोनों डॉक्टरों द्वारा मरीजों और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का मामला पहले से आ रहा था। दोनों डॉक्टरों को चेतावनी भी दी गई थी लेकिन वो सुधर नहीं रहे थे। ऑक्सीजन उपलब्ध होने पर भी न होने की अफवाह फैलाते रहते थे।