Saturday, November 2, 2024
Homeदेश-समाजगुजरात के एक विधायक ऐसे भी: डूब रहे थे लोग, बचाने के लिए समुद्र...

गुजरात के एक विधायक ऐसे भी: डूब रहे थे लोग, बचाने के लिए समुद्र में लगा दी छलांग; 3 युवकों को जीवित लेकर किनारे लौटे

राजुला के पटवा गाँव में 4 युवक समुद्र में नहाने गए थे। नहाते हुए वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस बात की सूचना बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी को मिली तो वह नाव से समुद्र में पहुँचे और पानी में कूद गए।

गुजरात के विधायक हीरा सोलंकी चर्चा में हैं। उनकी सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही। वजह डूब रहे लोगों को बचाने के लिए उन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी। तीन युवकों को जीवित बचाकर किनारे तक लौट भी आए। घटना बुधवार (31 मार्च 2023) की है।

सोलंकी अमरेली जिले के राजुला से बीजेपी विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजुला के पटवा गाँव में 4 युवक समुद्र में नहाने गए थे। नहाते हुए वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस बात की सूचना बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी को मिली तो वह नाव से समुद्र में पहुँचे और पानी में कूद गए। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों की सहायता से 3 युवकों को बचा लिया। हालाँकि गहरे पानी में होने के चलते एक युवक डूब गया। उसकी तलाश में गोताखोरों ने करीब 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद उसका शव बरामद हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार (31 मई 2023) की दोपहर 4 दोस्त कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया और जीवन गुजरिया नहाने के लिए गए हुए थे। लेकिन नहाते हुए वे तेज लहर में बहते हुए गहरे पानी में चले गए। इसके बाद वे मदद के लिए पुकारने लगे। वहाँ मौजूद लोग डूब रहे लोगों की सहायता करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन गहरे पानी में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। जब विधायक हीरा सोलंकी को खबर मिली तो वे तत्काल मदद के लिए पहुँचे और 3 युवकों को बचा किया। मृतक युवक की पहचान निकुल गुजरिया के रूप में हुई है।

बता दें कि इससे पहले साल 2018 में भी विधायक हीरा सोलंकी एक युवक को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए थे। इसी तरह गुजरात के मोरबी में जब 30 अक्टूबर 2022 मच्छू नदी पर बना पुल टूट गया था तो पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे। इस हादसे के बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मोरबी से निवर्तमान विधायक का टिकट काटते हुए अमृतिया को मौका दिया था। उन्होंने 62079 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ बोल फँसे उद्धव गुट के नेता, FIR के बाद अरविंद सावंत ने माँगी माफी: संजय राउत ने पूछा- आखिर...

अरविंद सावंत ने बीजेपी की नेता शाइना एनसी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "इम्पोर्टेड माल" कहा, जो अब महायुति की ओर से मुम्बादेवी सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

600 परिवारों की जमीन पर Waqf का दावा… केरल कोर्ट ने सरकारों से जवाब माँगा, याचिकाकर्ता बोले-गैर इस्लामी लोगों की संपत्ति पर क्यो हो...

याचिकाकर्ताओं ने वक्फ अधिनियम की धारा 14 को असंवैधानिक बताया है, जिसमें वक्फ बोर्ड को किसी भी ट्रस्ट या सोसायटी की संपत्ति को अपनी संपत्ति घोषित करने का अधिकार दिया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -