भगोड़े खालिस्तान समर्थक व ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब सरकार अभी तक पकड़ नहीं पाई है। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। अमृतपाल सिंह शनिवार (18 मार्च 2023) से फरार है। इस पर हाईकोर्ट ने ‘आप’ सरकार से पूछा, “उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसके बावजूद वह भागने में कामयाब रहा। पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल रहा।”
अदालत ने यह भी पूछा कि उस वक्त 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे? इस पर पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है। जस्टिस एनएस शेखावत ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अमृतपाल सिंह पर NSA क्यों लगाया गया है। पूरे ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी फिर भी अमृतपाल बचकर कैसे भाग गया? उसके अलावा सभी लोग गिरफ्तार कर लिए गए। कोर्ट ने कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है।
Amrtipal Singh case adjourned for the next 4 days.
— TIMES NOW (@TimesNow) March 21, 2023
‘How could Amritpal escape despite a well-planned operation & huge force to support the operation’- Court raises several questions.@Gurpreet_Chhina shares details with @DEKAMEGHNA pic.twitter.com/kttCFNJdM0
इसके जवाब में पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा, “पुलिस के पास भले ही हथियार थे, लेकिन उन्हें बल प्रयोग करने से रोक दिया गया। कुछ मामले इतने संवेदनशील होते हैं कि हम कोर्ट में उसकी व्याख्या नहीं कर सकते। हम अमृतपाल को अरेस्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” सुनवाई के दौरान जस्टिस एनएस शेखावत ने आगे कहा कि अगर वह इतनी सुरक्षा के बीच भाग निकला, तो यह खुफिया विफलता है। वह पूरे हथियार के साथ काफिले में जा रहा था।
#WATCH | …Action has been taken against them and they have been arrested, strict punishment will be given to them…Those who will try to disturb Punjab’s peace will be severely dealt with: Punjab CM Bhagwant Mann on action taken against Amritpal Singh & his associates pic.twitter.com/cP1fCBchUu
— ANI (@ANI) March 21, 2023
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वीडियो जारी कर इस संबंध में कहा कि पंजाब की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे, जो विदेशी ताकतों के दम पर पंजाब में माहौल खराब करने की बातें कर रहे थे। नफरत भरी स्पीच दे रहे थे। कानून के खिलाफ बोल रहे थे। उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी एक कट्टर देश भक्त और ईमानदार पार्टी है।
उन्होंने कहा, “पंजाब का अमन-चैन और देश की तरक्की हमारी प्राथमिकता है। कोई भी ऐसी ताकत जो देश के खिलाफ पंजाब में पनप रही होगी, उसको हम नहीं छोड़ेंगे।”
खुद की फौज बना रहा था अमृतपाल सिंह…
खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि अमृतपाल सिंह ‘आनंदपुर खालसा फौज’ के नाम से अपनी ‘प्राइवेट आर्मी’ बनाने में जुटा हुआ था। पुलिस ने अब तक जो बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफल बरामद की हैं उनमें और अमृतपाल सिंह के घर के दरवाजे पर एकेएफ (AKF) लिखा हुआ था। इसका मतलब भी ‘आनंदपुर खालसा फौज’ ही है। इस फौज के सहारे अमृतपाल और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे उसके खालिस्तानी समर्थक दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे थे।