Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज'आपके पास 80000 पुलिस वाले हैं, फिर कैसे भाग गया अमृतपाल सिंह?': HC ने...

‘आपके पास 80000 पुलिस वाले हैं, फिर कैसे भाग गया अमृतपाल सिंह?’: HC ने पंजाब की AAP सरकार को फटकारा, कहा – हमें आपकी कहानी पर भरोसा नहीं

इसके जवाब में पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा, "पुलिस के पास भले ही हथियार थे, लेकिन उन्हें बल प्रयोग करने से रोक दिया गया।

भगोड़े खालिस्तान समर्थक व ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब सरकार अभी तक पकड़ नहीं पाई है। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। अमृतपाल सिंह शनिवार (18 मार्च 2023) से फरार है। इस पर हाईकोर्ट ने ‘आप’ सरकार से पूछा, “उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसके बावजूद वह भागने में कामयाब रहा। पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल रहा।”

अदालत ने यह भी पूछा कि उस वक्त 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे? इस पर पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है। जस्टिस एनएस शेखावत ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अमृतपाल सिंह पर NSA क्यों लगाया गया है। पूरे ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी फिर भी अमृतपाल बचकर कैसे भाग गया? उसके अलावा सभी लोग गिरफ्तार कर लिए गए। कोर्ट ने कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है।

इसके जवाब में पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा, “पुलिस के पास भले ही हथियार थे, लेकिन उन्हें बल प्रयोग करने से रोक दिया गया। कुछ मामले इतने संवेदनशील होते हैं कि हम कोर्ट में उसकी व्याख्या नहीं कर सकते। हम अमृतपाल को अरेस्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” सुनवाई के दौरान जस्टिस एनएस शेखावत ने आगे कहा कि अगर वह इतनी सुरक्षा के बीच भाग निकला, तो यह खुफिया विफलता है। वह पूरे हथियार के साथ काफिले में जा रहा था।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वीडियो जारी कर इस संबंध में कहा कि पंजाब की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे, जो विदेशी ताकतों के दम पर पंजाब में माहौल खराब करने की बातें कर रहे थे। नफरत भरी स्पीच दे रहे थे। कानून के खिलाफ बोल रहे थे। उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी एक कट्टर देश भक्त और ईमानदार पार्टी है।

उन्होंने कहा, “पंजाब का अमन-चैन और देश की तरक्की हमारी प्राथमिकता है। कोई भी ऐसी ताकत जो देश के खिलाफ पंजाब में पनप रही होगी, उसको हम नहीं छोड़ेंगे।”

खुद की फौज बना रहा था अमृतपाल सिंह…

खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि अमृतपाल सिंह ‘आनंदपुर खालसा फौज’ के नाम से अपनी ‘प्राइवेट आर्मी’ बनाने में जुटा हुआ था। पुलिस ने अब तक जो बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफल बरामद की हैं उनमें और अमृतपाल सिंह के घर के दरवाजे पर एकेएफ (AKF) लिखा हुआ था। इसका मतलब भी ‘आनंदपुर खालसा फौज’ ही है। इस फौज के सहारे अमृतपाल और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे उसके खालिस्तानी समर्थक दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -