Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजहिमाचल प्रदेश में 23 दिनों से चल रहा था ईसाई धर्मांतरण का शिविर, हिंदू...

हिमाचल प्रदेश में 23 दिनों से चल रहा था ईसाई धर्मांतरण का शिविर, हिंदू संगठनों ने किया पर्दाफाश: 11 गिरफ्तार, बाइबिल और कैश बरामद

हिन्दू संगठनों के मुताबिक 23 दिनों से रामपुर बुशहर के शैली गाँव में शिविर चल रहा था। बस में सवार लोग इस शिविर में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान रामपुर बस अड्डे के पास वे ईसाइयत का प्रचार करने लगे और पकड़े गए। जब शैली गाँव में शिविर की पड़ताल की गई तो वहाँ बाइबिल सहित कैश बरामद हुए।

भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हिमाचल प्रदेश में ईसाई मिशनरी शिविर लगाकर धर्मान्तरण के कार्य में लगे हुए थे। रामपुर बुशहर इलाके में 23 दिनों से यह शिविर चल रहा था। हिन्दू संगठनों की सक्रियता से इनका पर्दाफाश हुआ। 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कुछ नेपाल के भी नागरिक बताए जा रहे हैं। इन सबको सरकारी बस से रामपुर से दिल्ली जाते समय 8 जुलाई 2023 को पकड़ा गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल परिवहन निगम की एक बस रामपुर से दिल्ली जा रहे थे। बस रामपुर के पुराने बस अड्डे पर रुकी तो कुछ लोग नीचे उतर कर आस-पास के लोगों से धर्मान्तरण की बात करने लगे। जब इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो वे बस स्टॉप पर पहुँचे। उन्होंने इन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हिन्दू संगठन के सदस्य बस में जा कर पूछताछ करते दिख रहे हैं।

हिन्दू संगठनों के मुताबिक 23 दिनों से रामपुर बुशहर के शैली गाँव में शिविर चल रहा था। बस में सवार लोग इस शिविर में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान रामपुर बस अड्डे के पास वे ईसाइयत का प्रचार करने लगे और पकड़े गए। जब शैली गाँव में शिविर की पड़ताल की गई तो वहाँ बाइबिल सहित कैश बरामद हुए। हिन्दू संगठन के सदस्यों ने इस पूरे प्रकरण की गहराई से जाँच की माँग की है।

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता प्रणेश ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि बस में सवार एक नेपाली जैसी दिख रही महिला ने उनसे कहा, “आज भी तुम्हारे पास मौका है। तुम सुधर जाओ और ईसाई धर्म अपना लो। क़यामत होने वाली है।”

इस मामले में पुलिस ने 295/341 के तहत केस दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर के थाना प्रभारी करमचंद के मुताबिक मामले में आगे की जाँच व कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी तम्बाकू की पुड़िया के नाम पर हमला, कभी अश्लीलता के नाम पर हत्या… निहंगों की मॉरल पुलिसिंग का शिकार हुई एक और महिला:...

कमल कौर की हत्या मामले में फरार निहंग ने और भी भड़काऊ बयान दिए हैं, उसने 6-7 और इन्फ्लुएंरों को मारने की बात कही है।

अहमदाबाद में एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर क्रैश ने बताया, एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता भारत के लिए क्यों जरूरी: तकनीक में पीछे होने का बहाना अब...

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसा फिर से यह सीख है कि भारत को एयरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भर होना ही होगा।
- विज्ञापन -