पश्चिम बंगाल में एक बार फिर एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। यह मंदिर पूर्बी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 2 के कमालपुर गाँव में स्थित है। इस हमले की जानकारी भाजपा नेता अमित मालवीय ने शुक्रवार (14 मार्च) को होली के दिन सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित अवस्था में देखा जा सकता है।
ममता बनर्जी द्वारा शासित पश्चिम बंगाल की इस घटना को लेकर मालवीय ने लिखा, “नंदीग्राम ब्लॉक 2 के अमदाबाद क्षेत्र के कमालपुर में वहाँ के लोग पिछले मंगलवार से ही पूजा-अर्चना में लगे हुए थे। जब पूजा और राम नारायण कीर्तन निर्बाध रूप से जारी रहा तो कुछ लोगों को भगवान श्रीराम के नाम का जाप बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने पूजा स्थल पर जाकर तोड़फोड़ की और मूर्तियों को अपवित्र कर दिया।”

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया, “यह एक गंभीर स्थिति है… पुलिस मौन है… आप देख सकते हैं कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है।” वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी अपवित्र एवं खंडित की गईं हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को धमका रहा है।
पश्चिम बंगाल में मूर्ति तोड़ने के हालिया मामले
इसी साल यानी 2025 में 7 मार्च को शेख इंदु नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने देवी शीतला की मूर्ति को तोड़ दिया और फिर उसे आग लगा दी थी। यह घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर शहर में हुई। सोशल मीडिया पर जली हुई मूर्तियों और क्षतिग्रस्त हिंदू मंदिर के दृश्य देखे जा सकते हैं। मंदिर में तोड़फोड़ करे वाले शेख इंदु को स्थानीय लोगों ने शेख इंदु को पकड़ लिया था।

बरुईपुर पुलिस ने 7 मार्च को एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि आरोपित ‘विक्षिप्त’ है और उसे ‘मानसिक स्वास्थ्य’ संबंधी समस्याएँ हैं। पोस्ट में कहा गया था, “स्थानीय लोगों ने उसे (आरोपित को) पकड़ लिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति बाहरी है और उसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ हैं।”
इसी तरह 9 मार्च 2025 को पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर काली मंदिर पर हमले और हिंदू देवता की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की जानकारी दी। यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट शहर के शंखचूरा बाजार में हुई थी। भाजपा नेता ने कहा था कि मंदिर पर हमला स्थानीय TMC नेता शाहनूर मंडल के नेतृत्व में हुआ था।

भाजपा नेता के पोस्ट के कुछ घंटों के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार (9 मार्च 2025) को सोशल मीडिया पर दावा किया कि इस जघन्य अपराध के पीछे कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। पश्चिम बंगाल सत्ताधारी TMC की मुखिया ममता बनर्जी की पुलिस ने दावा किया कि देवी काली की मूर्ति को तोड़ने वाले चरमपंथी को ‘मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या’ है।