मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone, Madhya Pradesh) में रामनवमी की शोभा यात्रा पर हमला किया गया था। पत्थरबाजों ने न सिर्फ शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर हमला किया था, बल्कि स्थानीय हिन्दू निवासियों और उनके घरों को भी निशाना बनाया। यहाँ तक की जिले के SP को भी गोली मार दी थी। इस दंगे के पीड़ितों ने बताया कि दंगाइयों ने हमले के दौरान के दौरान हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी और महिलाओं को रेप की धमकी दी थी। पीड़ित अब इन इलाकों से पलायन कर रहे हैं।
दंगाइयों के हमले से जो क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उनमें तवड़ी मोहल्ला, काजीपुरा, संजय नगर, सर्राफा बाजार, भटवाड़ी और भावसार मोहल्ला शामिल हैं। न्यूज़ नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट में एक महिला ने बताया, “वो (दंगाई) हमारा दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए। हमारा बहुत नुकसान भी कर दिया। मुझे बचाने आए मेरे बेटे का पैर तोड़ दिया। हम जान बचा कर अपने बच्चों के साथ भाग निकले।” एक अन्य महिला ने कहा, “राम हैं तो निकालो बाहर। हम रावण आ गए हैं। तुम्हारी सीता मैया को ले जाएँगे। तुम्हारे घर की औरतों को भी ले जाएँगे।” तीसरी महिला ने कहा, “मैं गर्भवती थी। मैं दरवाजा बंद कर रही थी, इसके बावजूद भी उन्होंने पत्थर चलाए। हम बहुत डर रहे थे।”
घटना को याद करते हुए एक पीड़ित बुजुर्ग ने कहा, “मैंने शाम को 7 बजे के बाद पत्थरबाजी देखी। एक घंटे तक पथराव हुआ। गेहूँ के मेरे डेढ़ लाख पैसे और सोने-चाँदी की चीजें वो ले गए।” इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले एक शीतला माता के मंदिर को भी दंगाइयों ने तहस-नहस कर दिया। एक स्थानीय युवक के मुताबिक, “इंसान तो दूर उन्होंने (दंगाइयों) जानवरों पर भी पेट्रोल बम फेंके। इसमें 4 जानवर जल गए और 2 जानवर लापता हैं।”
हिंदू पर हुए हमलों के बाद इन इलाकों के कुछ घरों पर ‘बिकाऊ है’ के बोर्ड लगे दिखाई दे रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “मोदी सरकार और शिवराज सिंह चौहान से निवेदन है कि इन दंगाइयों को आतंकवादी घोषित करें।” एक अन्य पीड़ित ने कहा, “हम दशकर्म (श्राद्ध) से लौट रहे थे, तभी पथराव हुआ। हमने घर की कई लेडीज को बाहर निकाला। इतने में बहुत सारे मोहमडन लोग आ गए। उन्होंने हमारे दरवाजे तोड़ डाले और छत पर चढ़ गए।” कुछ अन्य महिलाओं ने बताया, “दंगाई माँ-बहन की इज़्ज़त लूटने की धमकी देते थे। उन्होंने हमारा जेवर और पैसा भी लूट लिया।”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के CCTV फुटेज में दंगाइयों के हाथों में पत्थर और तलवार दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने चेहरों को ढँक रखा था। फुटेज खरगोन के वार्ड नंबर 13 के बताए गए हैं। गौरतलब है कि खरगोन हिंसा के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करनी शुरू की है। इसमें आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाना भी शामिल है। हिंसा में मुस्लिम महिलाएँ भी शामिल थीं। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।