Saturday, October 5, 2024
Homeदेश-समाजछत्तीसगढ़ में हिस्ट्रीशीटर कॉन्ग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या: जमीन कब्जाने का...

छत्तीसगढ़ में हिस्ट्रीशीटर कॉन्ग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या: जमीन कब्जाने का था काम, संपत्ति विवाद में सगे छोटे भाई के सिर पर मार दिया था फरसा

संजीव उर्फ संजू त्रिपाठी पर कई जमीनों को खाली कराने और उस पर कब्जा करने के आरोप हैं। इतना ही नहीं, वह लोगों को डरा-धमका कर जमीन के सौदे भी कराता था। उस पर हत्या, मारपीट, बलवा, अपहरण जैसी धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं। हालाँकि, अपनी रसूख की वजह से वह बच जाता था।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur, Chhattisgarh) में बुधवार (14 दिसंबर 2022) को हिस्ट्रीशीटर और कॉन्ग्रेस नेता संजीव उर्फ संजू त्रिपाठी की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे दिन-दहाड़े घर गोलियों से भून दिया और वहाँ से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना बुधवार (14 दिसंबर 2022) की शाम करीब चार बजे की है। संजू तावाताल गाँव में स्थित अपने फार्म हाउस से कार में सवार होकर बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। उसकी गाड़ी जैसे ही सकरी बाइपास से गुजरते हुए एक स्पीड ब्रेकर पर धीमी हुई, वैसे ही पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

अपराधी दो कारों में सवार थे। स्पीड ब्रेकर के पास जैसे ही संजू की कार धीमी हुई, वैसे ही अपराधियों ने दोनों से घेर लिया और उस पर फायरिंग कर दी। माना जा रहा है कि अपराधियों को पता था कि गाड़ी मृतक ही चला रहा है।

कहा जा रहा है कि उस पर दोनों ओर से 6 फायर किए गए। इस फायरिंग में उसे तीन गोलियाँ लगीं। एक गोली सिर में और दो शरीर में लगने की बात कही जा रही है। गोली लगते ही त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो कारों में सवार हमलावरों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे।

यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है। संजीव उर्फ संजू त्रिपाठी पर कई जमीनों को खाली कराने और उस पर कब्जा करने के आरोप हैं। इतना ही नहीं, वह लोगों को डरा-धमका कर जमीन के सौदे भी कराता था। उस पर हत्या, मारपीट, बलवा, अपहरण जैसी धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं। हालाँकि, अपनी रसूख की वजह से वह बच जाता था।

उसका हालिया विवाद अपने छोटे सगे भाई कपिल त्रिपाठी के संग हुआ था। 7 महीना पहले दोनों के बीच जमीन-जायदाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस झगड़े में उसने अपने भाई पर फरसा मार दिया था। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले कॉन्स्टेबल को भी उसने बुरी तरह मारा था। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने भागकर अपनी जान बचाई थी।

इस मामले में पुलिस संजू के छोटे भाई कपिल त्रिपाठी को भी तलाश कर रही है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस हत्याकांड में कहीं उसका हाथ तो नहीं है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में कॉन्ग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ छेड़छाड़, कुमारी शैलजा ने की कार्रवाई की माँग: पूर्व सीएम के सांसद बेटे दीपेंद्र...

कॉन्ग्रेस रैली में महिला नेता के साथ छेड़छाड़ की बात की पुष्टि कुमारी शैलजा ने भी की है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा, फर्जी मतदान को लेकर झड़प: कुल 61.19% मतदान, मेवात में सबसे ज्यादा पड़े वोट

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिसमें 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -