Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाज'राम जी सोच रहे थे कि एक ही टाइमपास थी, कोई लुगाई उठा कर...

‘राम जी सोच रहे थे कि एक ही टाइमपास थी, कोई लुगाई उठा कर ले गया’: राजस्थान के अंग्रेजी शिक्षक का वीडियो, सफाई में कहा – 2 साल डिप्रेशन में था

शिक्षक कहते हैं कि उनके पास ऐसी पूरी की पूरी कहानी है। वो रामराज्य का भी मजाक बनाते हैं और कहते हैं कि पूरी की पूरी रामायण के अंदर एक व्यक्ति भी खुश नहीं है।

राजस्थान के शिक्षक अमन वशिष्ठ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो रामायण का अपमान करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद शिक्षक ने बयान जारी कर इसे 5 वर्ष पुराना बताते हुए माफ़ी माँगी है। अमन वशिष्ठ ने इस वीडियो में दावा किया था कि उन्होंने रामायण पढ़ी और सीरियल भी देख ली, लेकिन एक व्यक्ति भी इसमें खुश नहीं नज़र आया। वो छात्रों से पूछते हैं कि रामायण में कोई खुश है तो बता दो, इसके बाद शुरू से रामायण को याद करने की बात कहते हैं।

अमन वशिष्ठ आगे इस वीडियो में उदाहरण देते हुए कहते हैं कि शुरुआत दशरथ जी से होती है, जो एक बड़े राजा हैं लेकिन पेंशन हैं क्योंकि उन्हें बच्चे नहीं हो रहे। शिक्षक ने दावा किया कि इसके बाद ऋषि वशिष्ठ ने आकर हवन किया और रानियों को खाने के लिए खीर दी। छात्र हँसते हैं, इसके बाद मजाक वाले अंदाज़ में वो कहते हैं कि खीर से बच्चे हो गए, वो सही बोल रहे क्योंकि यही तो लिखा हुआ है। फिर उन्होंने मजाक बनाते हुए कहा कि बच्चों की शक्लें दशरथ जी से नहीं मिल रही थीं।

अमन वशिष्ठ को आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि ऋषियों ने पहले ही बता दिया था कि हवन के बाद ये हो सकता है। छात्र और शिक्षक इसके बाद फिर ठहाके लगाते हैं। फिर शिक्षक कहते हैं कि ‘हिन्दू वाहिनी सेना’ वाले आकर उनका क़त्ल न कर दें। आगे ‘रामायण’ को अपमानजनक तरीके से रामायण बताते हुए वो कहते हैं कि बच्चे बड़े हो गए तो कैकेयी ने कहा कि उनके बच्चों को शासन नहीं मिला, कौशल्या दुखी हो गईं कि उनके बेटे को वनवास भेज दिया गया।

आगे अमन वशिष्ठ कहते हैं कि अब तक रामजी ‘Chilled’ थे और उन्हें कोई दुःख नहीं था, फिर वो वनवास गए। शिक्षक कहते हैं कि भगवान राम सोचते हैं कि 14 वर्षों का टाइमपास होगा और एक ही टाइमपास का साधन था, लेकिन लुगाई उठा कर ले गया। शिक्षक कहते हैं कि उनके पास ऐसी पूरी की पूरी कहानी है। वो रामराज्य का भी मजाक बनाते हैं और कहते हैं कि पूरी की पूरी रामायण के अंदर एक व्यक्ति भी खुश नहीं है।

अमन वशिष्ठ अंग्रेजी पढ़ाते हैं और YouTube पर भी उनके लाखो सब्सक्राइबर्स हैं। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने कहा है कि 5 साल पहले इसकी वजह से उन पर कार्रवाई भी हो चुकी है, जिसके कारण उन्हें जयपुर छोड़ना पड़ा था और 2 साल डिप्रेशन की गोलियाँ खानी पड़ी थी। अमन वशिष्ठ ने कहा है कि वो कोई सफाई नहीं देना चाहते, लेकिन माफ़ी माँग रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये शब्द उनके मुँह से नहीं निकलने चाहिए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -