नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) का विरोध करने वाली एक मुस्लिम भीड़ ने जिग्नेश मेवाणी के वडगाम निर्वाचन क्षेत्र में हिंसक प्रदर्शन किया और उसने छपी-पालनपुर राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया। जल्द ही भीड़ हिंसक हो गई और उसने एक पुलिस वैन पर हमला कर दिया।
This is from Palanpur, Gujarat. Protests were led by Jignesh Mevani and as expected it soon it turned into violent protests. #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/aBpkEsO0WM
— Smokiee (@SmokingSkills_) December 19, 2019
यह वही जगह है जहाँ गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।
We had asked for permission from police to oppose CAA and NRC in Vadgam constituency.
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 19, 2019
They didn’t give and we decided to disobey.
Chhapi-Palanpur highway blocked by supporters.
This is the way to go! pic.twitter.com/WDqlbIYzif
पहले वीडियो में, देखा जा सकता है कि ‘Taj Sweets & Bakers’ के बाहर विरोध में खड़ी मुस्लिम भीड़ के बीच एक पुलिस वैन खड़ी है जिसे आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा और लगातार उसे धक्का मारा जा रहा है।
यह वीडियो पुराना नहीं बल्कि CAA के विरोध-प्रदर्शन का है क्योंकि इसी वीडियो को गुजरात के वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी शेयर किया है, जो लगभग 18 सेकंड का है। इसमें भी उसी ‘Taj Sweets & Bakers’ दुकान को देखा जा सकता है। इससे यह स्पष्टतौर पर पता चलता है कि यह वीडियो पुराना नहीं है।
यह उसी जगह और उसी भीड़ का एक वीडियो है, जहाँ पुलिस वैन पर हमला किया जा रहा था। इस वीडियो को शेयर करते हुए जिग्नेश मेवाणी बड़ा गर्व महसूस कर रहे थे।
देशव्यापी विरोधों के चलते, देश के कई हिस्सों में प्रशासन की तरफ़ से धारा-144 लागू की गई। लेकिन, विपक्षी नेताओं के उकसाने पर लोगों ने क़ानून का उल्लंघन किया और क़ानून को हाथों में लेते हुए ‘शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन’ की आड़ में पुलिस पर हमला भी किया।
यह भी पढ़ें:
कट्टरपंथी इस्लामी संगठन से चंदा लेने वाले जिग्नेश मेवाणी ने फैलाई फेक न्यूज़, लपेटा PM मोदी को भी
परेश रावल ने याद दिलाई मोदी को दी हुई 50 गालियाँ, सबसे भद्दी जिग्नेश ने दी है
26 जनवरी और 15 अगस्त के बीच का अंतर भूले जिग्नेश मेवाणी