Friday, January 17, 2025
Homeदेश-समाजसड़क निर्माण पर पत्रकार ने की रिपोर्टिंग, कॉन्ट्रैक्टर ने मारकर सेप्टिक टैंक में फिंकवाया:...

सड़क निर्माण पर पत्रकार ने की रिपोर्टिंग, कॉन्ट्रैक्टर ने मारकर सेप्टिक टैंक में फिंकवाया: 3 दिन बाद लाश मिली, छत्तीसगढ़ CM बोले- अपराधी को किसी हाल में नहीं बख्शेंगे

घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा, "इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर के कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।"

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुकेश चंद्राकर नाम के एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को मुकेश का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है। वह 1 जनवरी से लापता चल रहे थे। आरोप है कि सड़क निर्माण में कमियाँ उजागर करने की वजह से ठेकेदार द्वारा मुकेश की हत्या की गई। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार सुरेश सहित कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कातिलों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार मुकेश चंद्राकर बुधवार (1 जनवरी 2025) को अचानक लापता हो गए थे। उनके भाई युकेश ने पुलिस में एक गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जाँच शुरू की तो मुकेश के मोबाइल की अंतिम लोकेशन एक स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की एक प्रॉपर्टी के पास पाई गई। यह निर्माण छत्तानपारा बस्ती के पास है जहाँ सुरेश चंद्राकर के कर्मचारियों के आवास हैं। सुरेश भी यहाँ अक्सर बैडमिंटन खेलने आया करता था।

इस जगह की जाँच के दौरान पुलिस को यहाँ बने सेप्टिक टैंक के पास नया निर्माण नजर आया। इस निर्माण तो तुड़वाया गया तो सेप्टिक टैंक के अंदर मुकेश की लाश पड़ी दिखी। लाश तेजी से सड़ रही थी। उसके कपड़ों से मुकेश की पहचान परिजनों ने की। लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

युकेश चंद्राकर की शिकायत में इस बात का जिक्र है कि उनके भाई ने कुछ दिनों पहले गंगालूर से नेलशानार जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर ग्राउंड रिपोर्ट की थी। तब मुकेश ने इसके निर्माण में हो रही कई खामियों को उजागर किया था। मुकेश की इसी रिपोर्ट पर जगदलपुर लोक निर्माण विभाग ने जाँच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस सड़क को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर बनवा रहा था। वह मुकेश की रिपोर्टिंग से काफी नाराज हुआ था।

बताया यह भी गया है कि पूर्व में भी पत्रकार मुकेश और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था। मुकेश को लगातार धमकियाँ दी जा रहीं थीं। कहा जा रहा है कि 1 जनवरी को सुरेश चंद्राकर ने मिलने का झाँसा देकर मुकेश को अपने यहाँ बुलवाया। यहाँ उसने मुकेश की हत्या करके लाश को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और ऊपर से नया प्लास्टर चढ़वा दिया। मृतक के भाई की शिकायत में सुरेश चंद्राकर के साथ 2 अन्य लोगों का भी जिक्र है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना का संज्ञान लिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने X हैंडल पर मृतक की आत्मा की शांति की कामना की है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, “इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर के कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।” CM ने मुकेश चंद्राकर की हत्या पत्रकारिता जगत के लिए कभी न भर सकी जा सकने वाला नुकसान बताया है।

गौरतलब है कि एक राष्ट्रीय संस्थान का संवाददाता होने के साथ मुकेश चंद्राकर अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। साल 2021 में जब नक्सलियों ने CRPF के एक जवान का अपहरण कर लिया था तब उसे रिहा करवाने में मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। छत्तीसगढ़ सहित देश भर के तमाम पत्रकारों ने मुकेश की हत्या पर गुस्सा जताया है। उन सभी ने हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

5 साल में AAP नेता मनीष सिसोदिया की संपत्ति में 7 गुना इजाफा, कमाई भी 7 गुना बढ़ी: हलफनामे से खुलासा, बेटी के विदेश...

मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की चल सम्पत्ति 2020 के चुनाव के दौरान ₹7.4 लाख थी। यह 2025 में बढ़ कर ₹47.30 लाख हो चुकी है।

महिलाओं को हर माह ₹2100, गर्भवतियों को ₹21000: दिल्ली के लिए BJP ने संकल्प पत्र किया जारी; बुजुर्गों और गरीबों का भी रखा खास...

बीजेपी ने इस बार महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया है। जिसमें हर महिला को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाएँगे।
- विज्ञापन -