छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुकेश चंद्राकर नाम के एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को मुकेश का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है। वह 1 जनवरी से लापता चल रहे थे। आरोप है कि सड़क निर्माण में कमियाँ उजागर करने की वजह से ठेकेदार द्वारा मुकेश की हत्या की गई। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार सुरेश सहित कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कातिलों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार मुकेश चंद्राकर बुधवार (1 जनवरी 2025) को अचानक लापता हो गए थे। उनके भाई युकेश ने पुलिस में एक गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जाँच शुरू की तो मुकेश के मोबाइल की अंतिम लोकेशन एक स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की एक प्रॉपर्टी के पास पाई गई। यह निर्माण छत्तानपारा बस्ती के पास है जहाँ सुरेश चंद्राकर के कर्मचारियों के आवास हैं। सुरेश भी यहाँ अक्सर बैडमिंटन खेलने आया करता था।
इस जगह की जाँच के दौरान पुलिस को यहाँ बने सेप्टिक टैंक के पास नया निर्माण नजर आया। इस निर्माण तो तुड़वाया गया तो सेप्टिक टैंक के अंदर मुकेश की लाश पड़ी दिखी। लाश तेजी से सड़ रही थी। उसके कपड़ों से मुकेश की पहचान परिजनों ने की। लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
Journalist Mukesh, who once helped rescue CRPF jawans in Bastar, recently exposed a ₹120-crore road scam against Congress leader Suresh Chandrakar. Two days ago, Suresh's brother called Mukesh for a meeting, after which they found Mukesh's body inside his septic tank. pic.twitter.com/VBDSb4Q4Nn
— Angry Saffron (@AngrySaffron) January 4, 2025
युकेश चंद्राकर की शिकायत में इस बात का जिक्र है कि उनके भाई ने कुछ दिनों पहले गंगालूर से नेलशानार जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर ग्राउंड रिपोर्ट की थी। तब मुकेश ने इसके निर्माण में हो रही कई खामियों को उजागर किया था। मुकेश की इसी रिपोर्ट पर जगदलपुर लोक निर्माण विभाग ने जाँच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस सड़क को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर बनवा रहा था। वह मुकेश की रिपोर्टिंग से काफी नाराज हुआ था।
बताया यह भी गया है कि पूर्व में भी पत्रकार मुकेश और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था। मुकेश को लगातार धमकियाँ दी जा रहीं थीं। कहा जा रहा है कि 1 जनवरी को सुरेश चंद्राकर ने मिलने का झाँसा देकर मुकेश को अपने यहाँ बुलवाया। यहाँ उसने मुकेश की हत्या करके लाश को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और ऊपर से नया प्लास्टर चढ़वा दिया। मृतक के भाई की शिकायत में सुरेश चंद्राकर के साथ 2 अन्य लोगों का भी जिक्र है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना का संज्ञान लिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने X हैंडल पर मृतक की आत्मा की शांति की कामना की है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, “इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर के कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।” CM ने मुकेश चंद्राकर की हत्या पत्रकारिता जगत के लिए कभी न भर सकी जा सकने वाला नुकसान बताया है।
बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 3, 2025
मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी…
गौरतलब है कि एक राष्ट्रीय संस्थान का संवाददाता होने के साथ मुकेश चंद्राकर अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। साल 2021 में जब नक्सलियों ने CRPF के एक जवान का अपहरण कर लिया था तब उसे रिहा करवाने में मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। छत्तीसगढ़ सहित देश भर के तमाम पत्रकारों ने मुकेश की हत्या पर गुस्सा जताया है। उन सभी ने हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।