Thursday, November 14, 2024
Homeसोशल ट्रेंडबंगाल में हिंसा के जिम्मेदारों पर कंगना रनौत ने माँगा एक्शन तो ट्विटर...

बंगाल में हिंसा के जिम्मेदारों पर कंगना रनौत ने माँगा एक्शन तो ट्विटर ने अकाउंट किया सस्पेंड

"धिक्कार है हर उस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया टट्टू को जो इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं। जिन्होंने इन खून की प्यासी राक्षसी को बढ़ावा दिया। भारत याद रखो ये हिंदू राष्ट्रवादियों की मृत्यु नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद की मृत्यु है।"

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में तृणमूल कॉन्ग्रेस की जीत के बाद से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। टीएमसी के गुंडों पर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के आरोप लग रहे हैं। हिंसा के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की माँग के बाद ट्विटर ने कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिंसक घटनाओं को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट कर नाराजगी जताई है। कंगना ने लिखा, “धिक्कार है हर उस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया टट्टू को जो इस नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं। जिन्होंने इन खून की प्यासी राक्षसी को बढ़ावा दिया। भारत याद रखो ये हिंदू राष्ट्रवादियों की मृत्यु नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद की मृत्यु है।”

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने एक भाजपा कार्यकर्ता की तस्वीर शेयर की। इस पर उन्होंने लिखा, “टीएमसी गुंडों ने किया भाजपा कार्यकर्ता के साथ गैंगरेप। इंदिरा गाँधी ने 39 बार आपातकाल लगाया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से कह दिया कि भारत इस बात की परवाह ही नहीं करता कि आप क्या सोचते हो, भाड़ में जाओ। ये गवार खून का प्यासा देहाती देश मोदी के प्यार की भाषा नहीं जानते, इन्हें डंडा चाहिए।”

बिना नाम लिख कंगना ने लिखा है, “मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान ऐडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था। वह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने उसके लिए वोट किया, खून से उनके हाथ भी सने हैं।”

कंगना रनौत ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन के हैशटैग के साथ कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शेयर की गई वीडियो पर टिप्पणी दी। उन्होंने वीडियो में औरतों को टीएमसी समर्थकों द्वारा पिटता देख कहा, “ये होता है जब दैत्य सत्ता पाते हैं… अधर्म की धर्म पर जीत हुई।”

ननूर के हालातों पर वह बोली, “यह भयावह है। हमें गुंडई के सफाए के लिए सुपर गुंडई की जरूरत है। ये एक दानव है। इसके अंत के लिए मोदी जी अपना 2000 से पहले वाला विराट रूप दिखाना होगा।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माँग करते हुए कंगना ने कहा, “ये नरसंहार रुकना चाहिए। अब तक 30 लोगों की हत्या हो गई है। अमित शाह कृपया अपने कार्यकर्ताओं को बचाओ। वो घर, दुकानें, व्यापार और जिंदगी सब गवा रहे हैं। कृपया उन्हें बचाएँ।”

गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से वहाँ हिंसा की खबरें आ रही हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि नतीजों के बाद उनकी पार्टी के करीब 100 दफ्तरों और कार्यकर्ताओं के घरों को तबाह कर दिया गया और कुछ को आग के हवाले कर दिया गया है। वहीं ममता बनर्जी सब कुछ देखते हुए इन घटनाओं से ये कहकर किनारा कर रही हैं कि जब तक वो शपथ नहीं ले लेतीं, कानून-व्यवस्था उनके हाथ में नहीं है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

पानी की बोतलों में थूक रहा मौलवी, लेने के लिए मुस्लिमों में मची होड़: Video वायरल, जानिए इस्लाम में ‘थूक’ कितने काम की… कैसे...

एक मुस्लिम मौलवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह यहाँ मौजूद लोगों की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएँ) पढ़ने के बाद थूक रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -