Wednesday, November 27, 2024
Homeदेश-समाजथूक, मूत्र, माँसाहार और कटी उंगली… यूँ ही काँवड़िए 'किसी भी' दुकान में घुसने...

थूक, मूत्र, माँसाहार और कटी उंगली… यूँ ही काँवड़िए ‘किसी भी’ दुकान में घुसने से नहीं करते परहेज, ऑपइंडिया से बोले- पहचान बताने वाला निर्देश सही, SC भी जल्द समझेगा

काँवड़िया अभिषेक ने हमें बताया कि वो काँवड़ यात्रा मार्ग पर असली नाम लिखने के प्रशासनिक आदेश से काफी खुश हैं। उनको उम्मीद है कि अंत में सुप्रीम कोर्ट से भी ऐसा ही आदेश आएगा। हनुमान मंदिर के महंत मछेन्द्र पुरी भी उत्तर प्रदेश के प्रशासन का कई बार धन्यवाद किया और कहा कि असली पहचान बताने वाले आदेश से समाज में एक सकारात्मक जागरूकता फैल गई है।

साल 2024 के सावन माह में काँवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस बार की काँवड़ यात्रा प्रशासन के उस आदेश को लेकर अधिक चर्चा में है जिसमें सभी को अपने असली नाम से दुकानदारी करने के लिए कहा गया था। आनन-फानन में इसे मुस्लिमों पर अत्याचार बताकर सुप्रीम कोर्ट में लगभग डेढ़ दर्जन वकील खड़े कर दिए गए। ऑपइंडिया ने इस पूरे विवाद पर ग्राउंड में उतर कर पड़ताल की। हमें नाम बदलकर की जा रही धांधली के कई साइड इफेक्ट दिखे। कुछ लोगों ने कैमरे पर जबकि कई ने सामने न आने की शर्त पर अपने-अपने अनुभव साझा किए।

थूक-मूत्र के डर से हम बनाते हैं अपना खुद का भोजन

गाजियाबाद के हिंडन विहार में स्थित हनुमान मंदिर के महंत मछेन्द्र पुरी ने इस मामले में ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रशासन का कई बार धन्यवाद किया और कहा कि असली पहचान बताने वाले आदेश से समाज में एक सकारात्मक जागरूकता फैल गई है। मछेन्द्र पुरी का दावा है कि वो कम से कम 8 बार हरिद्वार से काँवड़ ला चुके हैं। हमें बताया गया कि पहली कांवड़ में ही उन्होंने भांप लिया था कि रास्ते में कई मुस्लिम नाम बदल कर हिन्दुओं के प्रतीकों पर व्यापार कर रहे हैं।

महंत मछेन्द्र पुरी ने हमें आगे बताया कि उन्होंने रास्ते में कई बार महसूस किया कि नाम बदले ढाबे वाले मुस्लिम काँवड़ियों के भोजन को गंदे ढंग से अपवित्र कर रहे हैं। अब मच्छेंद्र पुरी अपने सैकड़ों अनुयायियों के साथ काँवड़ लेने जाते हैं। इस दौरान वो भोजन आदि बनाने के लिए अपना खुद का कारीगर साथ लेकर चलते हैं। मछेन्द्र पुरी ने आरोप लगाया कि रास्ते में कई नाम बदले लोग धर्म भ्रष्ट करने की फिराक में है जिनसे बचने का एकमात्र तरीका उनको यही लगा। मछेन्द्र पुरी के साथ न सिर्फ काँवड़ यात्री और कारीगर चलते हैं बल्कि खाना बनाने का पर्याप्त रसद भी उनके साथ ही रहता है।

कई बार तो भूखे ही चलना पड़ता है

मेरठ और मुज़फ्फरनगर के बीच में हमें काँवड़ यात्री अभिषेक गुप्ता मिले। अभिषेक ने हमें बताया कि वो काँवड़ यात्रा मार्ग पर असली नाम लिखने के प्रशासनिक आदेश से काफी खुश हैं। उनको उम्मीद है कि अंत में सुप्रीम कोर्ट से भी ऐसा ही आदेश आएगा। अभिषेक ने बताया कि पहले लाई गई काँवड़ों में उन्होंने कई दुकानों के बोर्ड पर नाम तो हिन्दुओं के देखे लेकिन हावभाव से लग गया कि वो उसके मालिक असल में मुस्लिम हैं।

खाने में मिल चुकी है कटी उंगली

काँवड़िया अभिषेक का दावा है कि तब उनको ये समस्या होती थी कि कौन असली और कौन नकली? इसी समस्या के चलते उनका दावा है कि वो कई बार भूखे से लम्बे समय तक चलते रहे थे। अभिषेक ने कुछ साल पहले की एक घटना का जिक्र भी किया जिसमें उनको बुलंदशहर के पास एक ढाबे में खाने के दौरान इंसान की कटी हुई ऊँगली मिली थी। हालाँकि तब उन्होंने इस मामले को तूल देना उचित नहीं समझा था।

हमें बाहर किसी ढाबे पर पर भरोसा नहीं

ऑपइंडिया ने मुज़फ्फरनगर के पास काँवड़ियों के एक जत्थे को रोक कर उनसे बातचीत की। इस जत्थे में विनोद सैनी, हैरी राजपूत, भोला और मनोज कुमार सिंह थे। इन सभी ने कहा कि नाम में डुप्लीकेसी से वो इतने परेशान हैं कि खाना अपना खुद का बना कर ही खाते हैं। सभी काँवड़ियों के खुद को आधे दर्जन काँवड़ में शामिल बताते हुए दावा किया कि रास्ते में कई दुकानें ऐसी हैं जिनके मालिक मुस्लिम हैं पर बोर्ड पर नाम हिन्दुओं के हैं। इन सभी ने सामूहिक रूप से कहा कि वो खुद भी कई ऐसी घटनाओं को देख चुके हैं जिसमें मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं को दिए जा रहे खाने-पीने के सामानों को अपवित्र किया जा रहा है।

काँवड़ियों की सुविधा के लिए भगवान वराह के चित्र

असली नाम लिखने का आंदोलन शुरू करने वाले मुज़फ्फरनगर के स्वामी यशवीर भारती ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने दावा किया कि एक ही नहीं बल्कि ऐसे होटल ढाबों की तादाद सैंकड़ों में है जो मुस्लिम हो कर हिन्दू नाम से कारोबार कर रहे हैं। उनका दावा है कि इन होटल और ढाबों पर थूक, मूत्र और माँसाहार के जरिए आए दिन ऐसी हरकतें की जाती हैं जो हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट करने की साजिश जैसी होती है। यशवीर भारती ने हमें बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हिन्दुओं को सनातनी दुकान की पहचान के लिए उन्होंने अपने अभियान को नया मोड़ दिया है।

अब स्वामी यशवीर और उनके अनुयायी मुज़फ्फरनगर और आसपास के जिलों में ढाबों पर भगवान वराह का चित्र लगवा रहे है। भगवान वराह को विष्णु के अवतारों में से एक माना जाता है जिसमें उनका आधा शरीर वराह (सूअर) का नजर आता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह रूप उन्होंने तब धारण किया था जब हिरण्याक्ष नाम के राक्षस ने धरती को किसी जगह पर डुबोने का प्रयास किया था। स्वामी यशवीर का दावा है कि हिन्दू दुकान मालिक भगवान वराह के चित्र ख़ुशी-ख़ुशी अपनी दुकानों पर लगवा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

यूनुस सरकार के वकील ने ISKCON को बताया ‘कट्टरपंथी संगठन’, बैन करने की बनाई है योजना: संत को किया है गिरफ्तार

बांग्लादेश की युनुस सरकार ने ISKCON को 'कट्टरपंथी' बताया है। उन्होंने कोर्ट में बताया है कि ISKCON को बैन करने की कार्रवाई पहले से चल रही है।

संभल हिंसा में मुस्लिम महिलाओं के 3 प्लान: (i) दंगाइयों की रक्षा (ii) पुलिस को निष्क्रिय करना (iii) पत्थर-बोतलें फेंकना – रुकैया, फरमाना, नजराना...

संभल हिंसा के साजिशकर्ताओं ने मुस्लिम महिलाओं को समझाया था कि जब पुलिस पत्थरबाजों का पीछा करे, तब वो सामने खड़ी हो जाएँ।
- विज्ञापन -