Thursday, November 28, 2024
Homeदेश-समाजतालाब में तैरती मिली उस सिरफिरे की लाश, जिसने घर में घुसकर 18 साल...

तालाब में तैरती मिली उस सिरफिरे की लाश, जिसने घर में घुसकर 18 साल की लड़की के गले पर मार दिया था चाकू: मध्य प्रदेश के खंडवा का मामला

पीड़ित लड़की के पिता के मुताबिक आरोपित नशे का आदी था। लोगों को बेवजह परेशान करता था। कुछ दिन पहले भी उससे उनका विवाद हुआ था। उस समय मामला समझा-बुझाकर शांत करवा दिया गया था।

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एकतरफा प्यार में एक लड़की पर चाकू से वार करने वाले आरोपी की लाश गाँव के तालाब से मिली है। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय आरोपित बबलू ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस इस मामले में मौत के कारणों के जाँच की बात कह रही है। बबलू के हमले में घायल पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक का शव बुधवार (31 अगस्त 2022) को बरामद हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मूंदी थानाक्षेत्र के गाँव बांगरदा की है। मृतक बबलू पर आरोप था कि 29 अगस्त 2022 (सोमवार) को वह 18 वर्षीया पीड़िता के घर में दीवार फाँद कर घुसा और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब पीड़िता ने बबलू की बात नहीं मानी तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया और मौके से भाग गया। घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा था।

पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर खंडवा पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। अचानक से उसकी लाश तालाब में तैरती मिली। पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और लोगों को बेवजह परेशान करता था। कुछ दिन पहले भी उनका उससे विवाद हुआ था। उस समय मामला समझा-बुझाकर खत्म हो गया था।

तालाब में बबलू की लाश होने की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। नाव की मदद से उसकी लाश निकाली गई। मूंदी थाने के प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खंडवा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले के पड़ताल कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्कॉन पर बैन से ढाका हाई कोर्ट का इनकार, कट्टरपंथियों ने जबरन बंद करवाया सेंटर: बांग्लादेशी हिंदुओं पर बोलीं ममता बनर्जी- मैं मोदी सरकार...

ढाका हाई कोर्ट ने बांग्लादेश में चल रहे हालातों के मद्देनजर कहा कि वो फिलहाल इस्कॉन पर प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं।

पत्थरबाजी-आगजनी करने वाले मुस्लिम, लेकिन संभल हिंसा के ‘दोषी’ वकील विष्णु शंकर जैन और जामा मस्जिद का सर्वे करने आई टीम: ‘जय श्रीराम’ पर...

संभल के जामा मस्जिद में हुई हिंसा के लिए इस्लामवादी और वामपंथी अधिवक्ता जैन और जय श्रीराम के नारे को दोषी ठहराने का प्रयास कर रहे हैं।
- विज्ञापन -