Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-समाजदुबई से आकर 1500 लोगों को भोज दिया, परिवार में 12 कोरोना+: मुरैना का...

दुबई से आकर 1500 लोगों को भोज दिया, परिवार में 12 कोरोना+: मुरैना का एक मोहल्ला सील

संक्रमण का पता चलने के बाद अधिकारियों ने मुरैना के उस मोहल्ले को सील कर दिया है जहॉं यह परिवार रहता है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम सुरेश है और वह दुबई में वेटर का काम करता है। वह 17 मार्च को भारत वापस आया और 20 मार्च को भोज का आयोजन किया।

मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद मुरैना जिला कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा हाट स्पॉट बनकर उभरा है। यहॉं एक शख्स की लापरवाही ने पूरे शहर को दहशत में ला दिया है। 17 मार्च को दुबई से लौटा यह शख्स और उसकी पत्नी समेत परिवार 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह बात भी सामने आई है कि विदेश से लौटने की जानकारी छिपाते हुए इस शख्स ने माँ की तेरहवीं पर एक भोज का आयोजन किया था। इसमें तकरीबन 1500 लोग शामिल हुए थे। शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसके संक्रमण के प्रसार की आशंकाएँ बढ़ गई है।

संक्रमण का पता चलने के बाद अधिकारियों ने मुरैना के उस मोहल्ले को सील कर दिया है जहॉं यह परिवार रहता है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम सुरेश है और वह दुबई में वेटर का काम करता है। वह 17 मार्च को भारत वापस आया और 20 मार्च को भोज का आयोजन किया। इसमें कथित तौर पर मुरैना के लगभग 1500 लोगों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्टों के अनुसार, सुरेश को 25 मार्च को कोरोना वायरस के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे, लेकिन वह अगले चार दिनों तक अस्पताल नहीं गया। चार दिन के बाद वह 29 मार्च को हॉस्पिटल गया और फिर तुरंत अपनी पत्नी के साथ क्वारंटाइन हो गया। 2 अप्रैल को सुरेश और उसकी पत्नी दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद उसके 23 रिश्तेदारों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें से 10 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। 

मुरैना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी बंडिल ने कहा, “हमने दो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 23 लोगों के सैंपल जाँच के लिए भेजे थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 10 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इनमें 8 महिलाएँ हैं। सभी संक्रमित 12 लोगों को अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। ​जॉंच में जिन्हें संक्रमित नहीं पाया गया है उन्हें मुरैना जिले के अलग-अलग हिस्सों में उनके घरों में 14 दिन के लिए आइसोलेट किया गया है।”

सुरेश का कहना है कि दुबई से आने से पहले उसे कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी मुरैना आने से दो दिन पहले स्वस्थ महसूस नहीं कर रही थी। उल्लेखनीय है कि देश में अब तक 3072 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 75 लोगों की जानलेवा संक्रामक बीमारी से मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहाँ अब तक 104 मामले सामने आ चुके हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस का ध्यान भ्रष्टाचार पर’ : पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बोला जोरदार हमला, ‘टेक सिटी को टैंकर सिटी में बदल डाला’

पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे सुरक्षा कवच दिया है, जिससे मैं सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हूँ।

ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे, ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे… नेपाल में रामनवमी की शोभा यात्रा पर मुस्लिम भीड़ का हमला, मंदिर में घुस कर बच्चे के सिर पर...

मजहर आलम दर्जनों मुस्लिमों को ले कर खड़ा था। उसने हिन्दू संगठनों की रैली को रोक दिया और आगे न ले जाने की चेतावनी दी। पुलिस ने भी दिया उसका ही साथ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe