अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बनाए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। इस ट्रस्ट का गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र की मोदी सरकार ने किया था। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और विहिप के चंपत राय को महासचिव चुना गया है। मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि महंत नृत्य गोपाल दास रामजन्भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं। परमहंस रामचंद्र दास के निधन के बाद वे न्यास के अध्यक्ष चुने गए थे। परमहंस रामचंद्र दास ने करीब 70 साल तक रामलला की लड़ाई थी।
ट्रस्ट की पहली औपचारिक बैठक में 9 प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में बसुदेवनन्द जी सरस्वती ने प्रस्ताव दिया कि नृत्यगोपाल दास को अध्यक्ष बनाया जाए। इसके बाद महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं गोविंद देव गिरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। ट्रस्ट की अगली बैठक अयोध्या में 15 दिनों के अंदर होगी। इस बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख तय की जा सकती है।
First meeting of the Ram Mandir Trust; Nitya Gopal Das named President of the Trust https://t.co/6S7jl4Ag3x
— ANI (@ANI) February 19, 2020
आज सम्पन्न हुई बैठक में निर्माण कार्य पूरा करने की समयसीमा निर्धारित करने के मसलों पर भी चर्चा की गई। बैठक में हिस्सा लेने के लिए महंत धीरेंद्र दास, स्वामी परमानंद जी महाराज, वासुदेवानंद जी महाराज, चंपत राय, महंत नृत्य गोपाल दास, कामेश्वर चौपाल, अवनीश अवस्थी, महंत गोविंद गोविंद देव जी महाराज प्रसन्ना तीर्थ पहुँचे।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दो IAS अधिकरियों ने ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ की बैठक में भाग लिया। इन अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज झा शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उक्त दोनों अधिकारी ट्रस्ट में पदेन सदस्य होंगे और मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में कानून और व्यवस्था की स्थितियों की देखरेख करते हुए मदद करेंगे। भविष्य में होने वाली बैठकों में भी पारदर्शी तरीकों पर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद पैदा नहीं हो।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय को ट्वीट कर बधाई दी।
आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में राम मंदिर के लिए सदैव संघर्षरत महंत नृत्य गोपाल दास जी को अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष श्री चंपत राय जी को महामंत्री तथा पूज्य गोविंद देव गिरी जी महाराज को कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 19, 2020
बैठक में फैसला लिया गया है कि राम मंदिर का प्रारूप वही होगा जिस प्रारूप को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और श्री राम जन्मभूमि न्यास ने पूरे देश में प्रसारित किया है। इसी प्रारूप पर विश्वास करके जनता ने सवा-सवा रुपए अंशदान करके सवा आठ करोड़ रुपए राम जन्मभूमि न्यास को दिया था। इस योगदान से 30 करोड़ रुपए के पत्थर बन कर तैयार हैं।