Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजमहाराष्ट्र के भिवंडी में फिर 40 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, आरोपितों के पास से मोबाइल...

महाराष्ट्र के भिवंडी में फिर 40 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, आरोपितों के पास से मोबाइल व आधार-पैन-पासपोर्ट बरामद

इससे पहले 20 नवंबर को भी भिवंडी में नौ बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी वैध दस्तावेज के देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसका मुख्य आरोपित सलीम शेख पिछले 16 सालों से यहाँ अवैध रूप से रह रहा था।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से रह रहे 40 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। देश में अवैध रूप से घुसे ये बांग्लादेशी दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे। इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार (30 नवंबर, 2021) को इसकी जानकारी दी।

भिवंडी के DCP योगेश चव्हाण ने संवाददाताओं को बताया, “ये लोग बांग्लादेश से गलत तरह से दस्तावेज बनवाकर यहाँ आए थे और भिवंडी शहर एवं इसके बाहरी इलाकों में विभिन्न कंपनियों में गलत दस्तावेजों पर काम कर रहे थे। इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।” उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशियों में से एक के पास नकली पासपोर्ट है, जबकि लगभग 90% लोगों ने यहाँ का आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया है। पुलिस ने इनके पास से 28 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 94,000 रुपये है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस ने शहर और उसके आसपास के कई इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तारियाँ कीं। उनमें से 20 लोगों को शांति नगर से, 10 लोगों को भिवंडी शहर से और 10 लोगों को नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों में मुंबई, भिवंडी और गुजरात के पते थे। पुलिस के मुताबिक, ये लोग बांग्लादेश में रिश्तेदारों और कथित तौर पर सीमा पार कराने में उनकी मदद करने वाले लोगों के साथ संपर्क करने के लिए IMO वीडियो ऐप का इस्तेमाल करते थे।

इससे पहले भिवंडी में नौ को गिरफ्तार किया गया था

बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को भी भिवंडी में नौ बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी वैध दस्तावेज के देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सारावल्ली गाँव के एक औद्योगिक एस्टेट में कपड़ा मिल में काम करने वाले आरोपितों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सारावल्ली गाँव के औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया था। इसका मुख्य आरोपित सलीम शेख पिछले 16 सालों से यहाँ अवैध रूप से रह रहा था।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सलीम अमीन शेख (30), रसल अबुल हसन शेख (27), मोहम्मद शाहिन शेख (24), मोहम्मद मासूम इस्लाम (21), तरुण त्रिपुरा (21), सुमन त्रिपुरा (25) इस्माइल खान (19), आजम खान (19) और मोहम्मद आमिर खान (26) के रूप में हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ममता बनर्जी का ड्रामा स्क्रिप्टेड’: कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा – ‘दिल्ली में संत, लेकिन बंगाल में शैतान’

अधीर ने यह भी कहा कि चुनाव हो या न हो, बंगाल में जिस तरह की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है, वो अभूतपूर्व है।

जैसा राजदीप सरदेसाई ने कहा, वैसा ममता बनर्जी ने किया… बीवी बनी सांसद तो ‘पत्रकारिता’ की आड़ में TMC के लिए बना रहे रणनीति?...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी भविष्यवाणी TMC सांसद सागरिका घोष के शौहर राजदीप सरदेसाई ने पहले ही कर दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -