Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजबाल नोचे, जूते बरसाए, दनादन दिए मुक्के... लोकसभा में घुसे युवक को 11 सांसदों...

बाल नोचे, जूते बरसाए, दनादन दिए मुक्के… लोकसभा में घुसे युवक को 11 सांसदों ने मिल कर कूटा, बाहर साथियों ने लगाए ‘जय भीम’ के नारे

इस मामले में 4 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 अंदर घुसे थे और 2 बाहर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी 'मणिपुर को इंसाफ दो' के साथ-साथ 'जय भीम' का नारा भी लगा रहे थे।

संसद भवन में बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को लोकसभा सदन में 2 लोग गैलरी से कूद गए। उन्होंने अपने हाथ में रंग-बिरंगे धुएँ छोड़ने वाला कनस्तर रखा हुआ था। इस दौरान पूरे सदन में धुआँ फैल गया। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सदन में कूदे युवक की कई सांसद मिल कर धुनाई कर रहे हैं। सांसदों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी जम कर पिटाई की। किसी ने बाल नोचे तो, किसी ने मुक्के मारे तो किसी ने जूते बरसाए।

इस दौरान ‘राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी’ के हनुमान बेनीवाल और बसपा के मलूक नागर इस दौरान आगे नज़र आए। एक अन्य सांसद को इस दौरान हमलावर के हाथ से कनस्तर का दबा छीनते हुए भी देखा गया। 11 सांसदों ने मिल कर उक्त हमलावर को पीटा। कुछ तो बेंच पर ही खड़े हो गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोपहर के 4 बजे सर्वदलीय बैठक भी की है। विजिटर गैलरी पास पर फ़िलहाल रोक लगा दी गई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है।

इस मामले में 4 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 अंदर घुसे थे और 2 बाहर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी ‘मणिपुर को इंसाफ दो’ के साथ-साथ ‘जय भीम’ का नारा भी लगा रहे थे। उन्होंने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘संविधान बचाओ’, ‘महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा’, ‘भारत माता की जय’, ‘तानाशाही बंद करो’ और ‘जय भीम, जय भारत’ के अलावा ‘वन्दे मातरम्’ के नारे भी लगाए। अंदर घुसे प्रदर्शनकारी कह रहे थे – ‘काला कानून नहीं चलेगा, गुंडागर्दी नहीं चलेगी’।

सदन में घुसे प्रदर्शनकारियों में से एक तो अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ बढ़ने लगा था। उसने नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी। इस दौरान उसे जूते खोलने की कोशिश करते हुए भी देखा गया। इस दौरान पीले रंग का धुआँ सदन में फैल गया। प्रदर्शनकारी ‘काला कानून वापस लो’ भी कह रहे थे। उनका दावा था कि वो किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं, हम छात्र हैं। ये घटना दोपहर के 1 बजे हुई। जैसे ही लोकसभा का पूरा व्यू टेलीकास्ट में आने लगा, ये लोग कूद गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -