Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजप्रदर्शन के दौरान कॉन्ग्रेसियों ने SI पर जलता पुतला फेंका, मुँह पर पेट्रोल भी...

प्रदर्शन के दौरान कॉन्ग्रेसियों ने SI पर जलता पुतला फेंका, मुँह पर पेट्रोल भी डाला: गंभीर हालत में दिल्ली रेफर, MP पुलिस ने 5 को किया अरेस्ट

पुलिस की इस कार्रवाई पर कॉन्ग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार आपत्ति जाहिर की है और कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई को स्थगित करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन होता रहा है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior, Madhya Pradesh) के फूलबाग चौराहे पर कॉन्ग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे पुतला दहन की चपेट में आने से सब-इंस्पेक्टर दीपक गौतम बुरी तरह झुलस गए हैं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय डॉक्टरों ने बुधवार (2 फरवरी 2022) को उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) फोन कर गौतम से कुशलक्षेम पूछा है। वहीं, कॉन्ग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई को स्थगित करने का आग्रह किया है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान कानून व्यवस्था संभालते वक़्त अग्नि दुर्घटना में घायल हुये इंदरगंज थाने के एएसआई श्री दीपक गौतम से सीएम श्री @ChouhanShivraj ने फ़ोन पर चर्चा कर कुशलक्षेम जानी।”

डॉक्टरों ने बताया है कि दीपक गौतम आग से 45 प्रतिशत तक जल गए हैं। उनकी छाती में गहरे घाव हैं। उनका हाथ और चेहरा भी बुरी तरह झुलस गए हैं। स्थिति को गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में एडमिट किया गया है, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि इस मामले में 6 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पाँच कॉन्ग्रेस से जुड़े नेता हैं। जिन आरोपितों के गिरफ्तार किया गया है, उनमें NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव, आकाश तोमर, अनीश खान, अभिमन्यु पुरोहित, घनश्याम घुड़साले और सचिन भदौरिया शामिल हैं। आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 188, 147, 148, 149 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।

पुलिस की इस कार्रवाई पर कॉन्ग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार आपत्ति जाहिर की है और कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई को स्थगित करने की माँग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन होता रहा है। इस तरह के प्रदर्शन में कई जनप्रतिनिधि भी हादसे के शिकार होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर भी हादसे के शिकार हुए हैं। कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसी द्वेष के तहत कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 20-25 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। इसलिए जाँच को स्थगित किया जाए।

दरअसल, कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता सुनील शर्मा की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुतला दहन कर रहे थे। पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया। इस दौरान कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जलता पुतला दीपक गौतम के ऊपर फेंक दिया। इतना ही नहीं, दीपक गौतम के मुँह पर पेट्रोल भी फेंका गया। इससे दीपक गौतम की वर्दी में आग लग गई और वे बुरी तरह झुलस गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -