पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित बेथुआडहरी में मुस्लिम भीड़ ने भारतीय रेलवे को निशाना बनाया है। इस दौरान एक ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई और साथ ही कई यात्रियों को भी चोट पहुँची है। पूर्वी रेलवे के ‘चीफ रिलेशन ऑफिसर’ ने बताया कि भीड़ की संख्या लगभग 1000 में थी। फ़िलहाल वहाँ ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। पूर्वी रेलवे राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहा है। मुस्लिम भीड़ ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन पर जम कर पत्थरबाजी की।
West Bengal | An unruly mob of 1,000 people pelted stones on the train. Few people were injured. As of now, no train is running there, we are waiting for state govt's permission: Eklavya Chakraborty, Chief Public Relation Officer, Eastern Railway
— ANI (@ANI) June 12, 2022
ये घटना रविवार (12 जून, 2022) को शाम की है। संलग्न किए गए तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह ट्रेन की खिड़की के शीशों को नुकसान पहुँचाया गया है। मुस्लिम प्रदर्शनकारियों की भीड़ पहले से ही पटरी जाम कर के वहाँ मौजूद थी। उनमें से कुछ प्लेटफॉर्म पर घुस गए और वहाँ मौजूद ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। यात्रियों को भी निशाना बनाया गया। इस कारण लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाओं में बाधा पहुँची है।
#WestBengal: Lalgola-Ranaghat local train at #Bethuadahari railway station vandalised in #Nadia District by #Muslim mob@MamataOfficial pic.twitter.com/gdt4RIwQZh
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) June 12, 2022
मुस्लिम भीड़ ने नदिया में सड़क भी जाम किया था, लेकिन पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो वो रेलवे स्टेशन पर आ धमके। ये घटना तब हुई है, जब पश्चिम बंगाल के हावड़ा और मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएँ अभी भी बंद हैं और पुलिस बल की भारी तैनाती है। पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है। बेथुआडहरी में भी इंटरनेट सेवा बंद है। पुलिस और RPF ने प्लेटफॉर्म को घेर कर नियंत्रण में ले लिया।
ये भी बताया जा रहा है कि बेथुआडहरी में विरोध प्रदर्शन के नाम पर मुस्लिम संगठनों के बैनर तले जमा भीड़ ने सड़क किनारे स्थित दुकानों और घरों को जम कर निशाना बनाया। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 34 पर आवागमन ठप्प कर दिया गया। स्थानीय पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाई। इससे पहले भी बंगाल में दिन भर तनाव का माहौल रहा, जब नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को हावड़ा जाने से रोक दिया गया। नूपुर शर्मा पर वहाँ FIR भी दर्ज हुई है।