Thursday, March 20, 2025
Homeदेश-समाजनौशाद ने OYO होटल में गर्लफ्रेंड रेशमा रवि को मार डाला: कहा - 'उसके...

नौशाद ने OYO होटल में गर्लफ्रेंड रेशमा रवि को मार डाला: कहा – ‘उसके काला जादू की वजह से मुझे हुई शारीरिक कमजोरी, सुबह उठने पर मुँह से निकलता था खून’

पुलिस ने यह भी कहा है कि रेशमा, नौशाद पर साथ रहने के लिए एक फ्लैट लेने का दबाव बना रही थी। लेकिन, नौशाद इसके लिए तैयार नहीं था।

केरल के कोच्चि में रेशमा रवि रेशमा रवि नामक लड़की की हत्या करने के आरोप में नौशाद नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि नौशाद ने रेशमा को मिलने के लिए OYO होटल के कमरे में बुलाया था। जहाँ दोनों के बीच बहस हुई। इसी दौरान नौशाद ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना का वीडियो आरोपित के फोन से बरामद किया। घटना बुधवार (9 अगस्त, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या का यह मामला कोच्चि जिले के कलूर इलाके में स्थित OYO होटल का है। मृतक रेशमा चंगनास्सेरी की रहने वाली है। वहीं, आरोपित नौशाद कोझिकोड के बलुस्सेरी का रहने वाला है। नौशाद OYO होटल में केयर टेकर का काम करता था। आरोपित से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस का कहना है कि नौशाद और रेशमा की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आ गए थे।

पुलिस ने यह भी कहा है कि रेशमा, नौशाद पर साथ रहने के लिए एक फ्लैट लेने का दबाव बना रही थी। लेकिन, नौशाद इसके लिए तैयार नहीं था। इस पर रेशमा ने अपने दोस्तों के सामने नौशाद की शारीरिक क्षमता को लेकर मजाक उड़ाया था। यही नहीं, पूछताछ में नौशाद ने दावा किया है कि रेशमा उस पर कालू जादू कर रही थी। इस कारण वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गया था। काले जादू के कारण ही वह जब रेशमा के साथ रात में सोकर उठता था तो उसके मुँह से खून निकलने लगता था।

इन सबके चलते नौशाद परेशान था। इसलिए बदला लेने के लिए बुधवार (9 अगस्त, 2023) को रेशमा से मिलने के लिए उसे होटल में बुलाया। इसके बाद उसे होटल के सेकंड फ्लोर में स्थित एक कमरे में ले गया। जहाँ नौशाद ने उसके साथ पूछताछ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। नौशाद का दावा है कि इस दौरान रेशमा उसे बार-बार ‘मार डालने’ के लिए उकसा रही थी। इसके बाद उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

‘मनोरमा’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या करने के बाद नौशाद ने होटल के मैनेजर को फोन कर बताया कि उसने रेशमा की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुँची तब रेशमा जीवित थी। उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया जाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस को नौशाद के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। इसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। वीडियो में रेशमा खुद को मारने के लिए कहती दिखाई दे रही है। वहीं नौशाद मुँह से खून निकलने और जादू-टोने की बात करता दिखाई दे रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु… बड़े शहर नहीं, अब छोटे कस्बे घुसपैठियों का हॉटस्पॉट: महाराष्ट्र के सांगली में पकड़े गए बांग्लादेशी ने घुसपैठ के नए...

भारत और बांग्लादेश सीमा पर पूरा एक नेटवर्क काम कर रहा है। यह नेटवर्क लोगों को बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करवाने, उनके फर्जी कागज बनवाने, यहाँ तक कि उन्हें भारत में काम दिलाने का भी जिम्मा लेता है।

लोहे की चादरों से ASI ने ढका औरंगजेब का कब्र, नागपुर में दंगा करवाने के लिए बांग्लादेश के IP एड्रेस से पोस्ट कर मुस्लिमों...

पुलिस ने 140 ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर से हटाई हैं, जिनमें दंगा भड़काने वाली बातें लिखी हैं। इस मामले में पुलिस अभी तक 10 FIR दर्ज कर चुकी है।
- विज्ञापन -