Monday, October 14, 2024
Homeदेश-समाजनिहंगों ने टोलकर्मियों पर तलवार से बोला हमला, 2 कर्मचारी घायल: टोल माँगने पर...

निहंगों ने टोलकर्मियों पर तलवार से बोला हमला, 2 कर्मचारी घायल: टोल माँगने पर भड़क गए थे, कहा था – हम धार्मिक यात्रा पर जा रहे

उनसे टोल के रूप में तय धनराशि ही माँगी गई थी। इसके बाद निहंगों ने टोलकर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी और गाली-गलौज भी किया।

उत्तराखंड में निहंगों ने टोल कर्मियों पर तलवार से हमला बोल दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। दो टोलकर्मी घायल हुए हैं। ये घटना उधम सिंह नगर की है। 4 निहंग युवक कार में सवार होकर किच्छा से तरफ से जा रहे थे।जब टोलकर्मियों ने उनसे टोल माँगा तो वो भड़क गए। आरोप है कि उन्हें थाने को हवाले किए जाने के बावजूद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। ये घटना सोमवार (7 फरवरी, 2022) की है।

सुबह के समय ये युवक किच्छा से रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे। सुबह के पौने 8 बजे वो चुटकी देवरिया स्थित ‘राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)’ के टोल प्लाजा पर पहुँचे, जहाँ टोलकर्मी ने उनसे टोल माँगा। इतनी सी बात पर वो भड़क गए। उन्होंने कहा कि वो एक धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं और इसीलिए टोल नहीं दे सकते। उन्होंने ये भी दावा किया कि पूरे भारत में कहीं भी उन्हें टोल नहीं देना होता है। कर्मचारी ने बताया कि वो उनलोगों में शामिल नहीं हैं, जिन्हें टोल में छूट होती है।

उनसे टोल के रूप में तय धनराशि ही माँगी गई थी। इसके बाद निहंगों ने टोलकर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी और गाली-गलौज भी किया। टोलकर्मियों ने जब उनसे कहा कि वो मैनेजर के कक्ष में जाकर अपनी बात रखें, तो इससे भी निहंगों ने इनकार कर दिया। इसके बाद 11 नंबर लेन के टोलकर्मी के ऊपर उन्होंने तलवार से हमला बोल दिया। कर्मचारी का कहना है कि वो छूट की श्रेणी में नहीं आते थे और यदि ऐसा है सीनियर से बात करें, बस इतनी सी बात पर वो भड़क गए।

निहंगों ने जबरदस्ती टोल के गेट खोलने के प्रयास किए। मना करने पर तलवार भाँजते हुए हमला कर दिया। जब अरुण कुमार नाम के कर्मचारी अपने सहकर्मी को बचाने आए तो उन पर भी हमला कर दिया गया। सीधा उनके गले को निशाना लगा कर वार किया गया, लेकिन उन्होंने बचाने के लिए हाथ बीच में किया और जख्मी हो गए। किच्छा के कोतवाल अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि ये निहंग अमृतसर से नानकमत्ता जा रहे थे। घायलों का मेडिकल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -