हरियाणा के सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर एक 35 साल के युवक की बर्बरता से की गई हत्या ने सबको झकझोर दिया है। घटना इस तरह अंजाम दी गई है कि शव को देख किसी की भी रूह कांप जाए। अब तक आई जानकारी के मुताबिक इसके पीछे निहंग सिखों का हाथ है, जिन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान होने पर इस वारदात को अंजाम दिया और बाद में शव को प्रदर्शनी की तरह बैरिकेड पर लटका दिया। संयुक्त किसान मोर्चा ने जहाँ शव को लटका पाया वो जगह आंदोलन के मुख्य मंच से मात्र 100 मीटर दूरी पर है।
FLASH: An unnamed person has been killed last night after his hand was cut off allegedly by a group of Nihang Sikhs at Kundli border, between Haryana & Delhi. The victim was accused of having desecrated the holy book Guru Granth Sahib. His dead body was tied for public view. pic.twitter.com/NTtCS4Mp2U
— The New Indian (@TheNewIndian_in) October 15, 2021
मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन के चीमा खुर्द गाँव के निवासी लखबीर सिंह उर्फ टीटू के तौर पर हुई है। अब पुलिस बल उसके पिछले रिकॉर्ड खंगाल रही है। अब तक की जाँच में सामने आया है कि लखबीर नशे का आदी था। उसके पिता दर्शन सिंह की कई साल पहले मौत हो गई थी। वह अपनी बुआ राजबीर कौर राज के पास रहता था। उसकी पत्नी भी थी जो चार साल पहले उसे छोड़ मायके चली गई थी और तीन बेटियाँ व एक बहन राज कौर भी थी।
निहंग सिखों का उसके ऊपर आरोप था कि उसने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी। इसी के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और लखबीर के हाथ-पैर काट दिए गए। सामने आई वीडियो में वह ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के नारे बुलंद कर रहे हैं। एक निहंग को अपनी तलवार साफ करते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं बैकग्राउंड में आवाज आ रही है। “जाओ इसे बाहर टांगो। लोगों को पता होना चाहिए कि हुआ क्या था।” जत्थेदार बाबा नरायण सिंह द्वारा शेयर की गई पोस्ट में बताया गया है, “आज सुबह 3:30 बजे सिंघू बॉर्डर के पास एक आदमी गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान कर भागता दिखा। जत्थेदार बाबा अमनदीप सिंह ने उसके हाथ काट दिए। जत्थेदार बाबा नरायण सिंह ने उसके पैर काटे।”
निहत्थे का हाथ काट दिया, गर्दन काट दी, न पुलिस का डर, न कानून का डर! यह है #SinghuBorder के आतंक का सच। सवाल सरकार से होना चाहिए की किसान आंदोलन के नाम पर कब तक यह क्रूरता चलती रहेगी? क्या देश में दो कानून है, एक आम आदमी के लिए , और दूसरे वोट वाले झुंड के लिए? pic.twitter.com/MtxjDI6uD1
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) October 15, 2021
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, “एक निहंग बता रहा है कि जिस युवक को मारा गया है वह रात के समय निहंगों के तंबू में आया था। जहाँ श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया था। युवक गुरु ग्रंथ साहिब को उठाकर भागने लगा तो सेवादारों ने उसे पकड़ लिया। युवक निहंग के बाने में था, लेकिन जब उसके कपड़े उतरवाए गए तो उसके सिर पर केश नहीं थे और उसने कछहरा पहना हुआ था। निहंगों ने उससे पूछताछ की। जब वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ तो पहले उसकी बाजू और फिर टांग काट दी गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई।”
वीडियो में युवक को खून से लथपथ पड़े देखा जा सकता है। निहंग उसका हाथ काटने के बाद पूछ रहे हैं वो कौन है, कहाँ से आया है, उसे किसने भेजा है? उसे ये कबूल करने के लिए कहा जाता है कि उसने गुरु ग्रंथ साहब का अपमान किया। हालाँकि वह कहता है, “सच्चे पातशाह गुरु तेग बहादुर निहंगों को मेरा वध करने की आज्ञा बख्शें और मुझे अपने चरणों में स्थान दो। मैं कबूल करता हूँ। निहंगों ने मेरा हाथ काटा है।”
कथिततौर पर युवक वीडियो में बार-बार बोलता है, उसका सिर कलम किया जाए ताकि उसे दर्द से निजात मिले, लेकिन वहाँ मौजूद निहंग जोर देते हैं कि उसे तड़पा-तड़पा कर मारा जाए। कुछ अन्य लोग वीडियो में कहते हैं कि पंजाब में ऐसी घटनाओं पर लोग नहीं पकड़े जाते लेकिन यहाँ निहंगों ने मौके पर कार्रवाई कर दी।
घटनास्थल से सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे व्यक्ति को मारने से पहले उनके दाहिने हाथ और गर्दन को काटा गया है और उसके कटे हुए हाथ के साथ उसे लटका दिया गया है। उसकी हथेली भी उसी जगह पर काट कर टांगी गई है। पीठ पर नजर आने वाले घसीट के निशान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि हत्या से पहले उसे कितनी बुरी तरह सड़क पर घसीटा गया होगा।
ये वारदात सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें उस व्यक्ति की हथेली काटकर उसे जमीन पर लिटाया गया है और वो हल्की मूवमेंट कर रहा है। उसके चारों ओर निहंग सिख हैं और उसकी हथेली अलग से उसके सिर के पास पड़ी है। वहाँ खड़े निहंग धीरे-धीरे हँस रहे हैं। वहीं जो सादे कपड़ों में हैं वो उसकी वीडियो बनाने में लगे हैं।
Check how Brutally a man has been lynched today by so called Farmers.
— Ankur (@iAnkurSingh) October 15, 2021
Lakhimpur Khiri lynching was trial for them. These goons escaped punishment, so now this.
If they won’t be taken to task now, there will be more. Will @RakeshTikaitBKU @_YogendraYadav justify this too? https://t.co/U0siFpu2Mv pic.twitter.com/Q2PNlWj83r
दैनिक भास्कर के पत्रकार सचिन गुप्ता ने निहंगों का बयान अपने ट्वीट में शेयर किया। जहाँ निहंगों ने बताया कि युवक को 30,000 रुपए देकर एक साजिश के अंतर्गत युवक को यहाँ भेजा गया था। वहाँ पहुँचने के बाद युवक ने गुरुग्रंथ साहिब का अंग-भंग कर दिया। जिसके बाद गुस्साए निहंगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा।
Update Singhu Border :
— Sachin Gupta (@sachingupta787) October 15, 2021
निहंगों का बयान- मृतक युवक को 30 हजार रुपए देकर सिंघु बॉर्डर भेजा गया। उसने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की। हम उसे घसीटते हुए मंच के पास ले आए। एक हाथ काट दिया। लाश को बेरिकेड्स से लटका दिया।
देखिए, तालिबान की तरह कैसे कुबूल रहे हैं ये निहंग…
इस संबंध में एक एफआईआर हुई है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 और धारा 304 के तहत FIR दर्ज की गई है। प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उनकी टीम को स्थानीय लोगों ने बताया था कि निहंगों ने एक युवक का हाथ काट कर उसे पुलिस बैरिकेट से लटका दिया। इसके बाद वो लोग मौके पर पहुँचे। लेकिन वहाँ किसी ने जाँच में पुलिस की मदद नहीं की और पुलिस बैरिकेड्स से मृतक के शव को हटाने के लिए पुलिस का विरोध किया।
याद दिला दें कि ये पहली बर्बर घटना नहीं है जो किसान प्रदर्शनस्थल से सामने आई हो। इससे पहले इसी वर्ष जून में टीकरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध स्थल पर एक व्यक्ति को शहीद बताकर जिंदा जला दिया गया था। कसार गाँव का रहने वाला मुकेश नाम का युवक घूमते हुए किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए चला गया था। वहाँ उसे पहले जमकर शराब पिलाई गई। उसके बाद जिंदा जला दिया गया।