पंजाब के मोहाली में बुधवार (25 सितंबर 2024) को निहंग के वेषभूषा पहने दो बाइक सवारों ने एक कार चालक पर तलवार से हमला कर दिया था। अब इस मामले में शिकायत दर्ज हुई है। पीड़ित ने मोहाली पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने इस हमले में न केवल उनकी कार को क्षतिग्रस्त किया बल्कि उन्हें भी गंभीर रूप से चोटिल कर किया।
पीड़ित की पहचान 53 साल के हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। इस घटना में उनके हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। अस्पताल में इलाज के बाद उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया, बुधवार रात करीब 9.15 बजे चावला अस्पताल के पास ट्रैफिक लाइट पर बाइक सवार दो लोगों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद उन लोगों में बहस हुई और बाइक सवारों ने तलवारों से उनकी कार पर हमला कर दिया, जिससे कार का पिछला शीशा टूट गया।
स्थिति देखते हुए हरप्रीत ने वहाँ से अपनी कार भगाकर अपने घर जाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने बाइक से पीछा करते हुए उन्हें फिर से रोका और उनकी कार की विंडशील्ड और ड्राइवर की तरफ की खिड़की पर तलवारों से हमला किया। हमले में उनके हाथ में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के अनुसार, उनकी जान सड़क पर आते जाते लोगों के कारण बची। वहीं हमलावर मौके से भाग गए।
पुलिस ने इस मामले को मटौर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 118 (1) (चोट पहुँचाना), 324 (4) (शरारत), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच कर रही है।
बता दें कि पंजाब में निहंग सिखों द्वारा तलवार से हमलों की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। अगस्त 2024 में निगंहों ने शमी नारंग नाम एक व्यक्ति के दुकान में घुसकर उसका हाथ काट दिया था, जिसमें उसकी जान चली गई थी। शम्मी के बेटे करण पर भी निहंगों ने तलवार से वार कर दिया और उसकी कलाई भी काट दी। शम्मी के भाई पर भी निहंगों ने हमला किया। इसमें वह भी घायल हो गए। उससे पहले ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया था, जहाँ शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमला कर दिया गया था। वो हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संदीप थापर महान क्रांतिकारी सुखदेव के वंशज हैं।