Saturday, October 5, 2024
Homeदेश-समाजपहले कार में मारी मोटरसाइकल से टक्कर, फिर निहंगों ने तलवार से हमला किया:...

पहले कार में मारी मोटरसाइकल से टक्कर, फिर निहंगों ने तलवार से हमला किया: मोहाली थाने में शिकायत दर्ज, पीड़ित के हाथ में आई गंभीर चोट

पीड़ित ने मोहाली पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने इस हमले में न केवल उनकी कार को क्षतिग्रस्त किया बल्कि उन्हें भी गंभीर रूप से चोटिल कर किया। इस हमले में उनके हाथ में चोटे आई हैं।

पंजाब के मोहाली में बुधवार (25 सितंबर 2024) को निहंग के वेषभूषा पहने दो बाइक सवारों ने एक कार चालक पर तलवार से हमला कर दिया था। अब इस मामले में शिकायत दर्ज हुई है। पीड़ित ने मोहाली पुलिस को बताया कि बाइक सवारों ने इस हमले में न केवल उनकी कार को क्षतिग्रस्त किया बल्कि उन्हें भी गंभीर रूप से चोटिल कर किया

पीड़ित की पहचान 53 साल के हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। इस घटना में उनके हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। अस्पताल में इलाज के बाद उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया, बुधवार रात करीब 9.15 बजे चावला अस्पताल के पास ट्रैफिक लाइट पर बाइक सवार दो लोगों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद उन लोगों में बहस हुई और बाइक सवारों ने तलवारों से उनकी कार पर हमला कर दिया, जिससे कार का पिछला शीशा टूट गया।

स्थिति देखते हुए हरप्रीत ने वहाँ से अपनी कार भगाकर अपने घर जाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने बाइक से पीछा करते हुए उन्हें फिर से रोका और उनकी कार की विंडशील्ड और ड्राइवर की तरफ की खिड़की पर तलवारों से हमला किया। हमले में उनके हाथ में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के अनुसार, उनकी जान सड़क पर आते जाते लोगों के कारण बची। वहीं हमलावर मौके से भाग गए।

पुलिस ने इस मामले को मटौर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 118 (1) (चोट पहुँचाना), 324 (4) (शरारत), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच कर रही है।

बता दें कि पंजाब में निहंग सिखों द्वारा तलवार से हमलों की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। अगस्त 2024 में निगंहों ने शमी नारंग नाम एक व्यक्ति के दुकान में घुसकर उसका हाथ काट दिया था, जिसमें उसकी जान चली गई थी। शम्मी के बेटे करण पर भी निहंगों ने तलवार से वार कर दिया और उसकी कलाई भी काट दी। शम्मी के भाई पर भी निहंगों ने हमला किया। इसमें वह भी घायल हो गए। उससे पहले ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया था, जहाँ शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमला कर दिया गया था। वो हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संदीप थापर महान क्रांतिकारी सुखदेव के वंशज हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -