नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की आड़ में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार की सुबह भी हिंसा हुई। मौजपुर में दंगाइयों ने मुॅंह ढक कर पथराव किया। कुछ वाहनों को भी फूॅंक दिया। ब्रह्मपुरी इलाके में भी पथराव हुआ। इसके बाद दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हिंसा को लेकर उसके पास लगातार कॉलें आ रही है। बीती रात सीलमपुर डीसीपी ऑफिस में बैठक कर पुलिस कमिश्नर ने खुद हालात की समीक्षा की।
Delhi Police: The situation is very tense. We are continuously receiving calls related to incidents of violence from #NorthEastDelhi. Commissioner of Police held a meeting at Seelampur DCP Office last night. pic.twitter.com/AWfFrAPaYM
— ANI (@ANI) February 25, 2020
हिंसा की शुरुआत रविवार को हुई थी। सोमवार को चॉंदबाग, जाफराबाद, करावल नगर, भजनपुरा सहित कई इलाकों में हिंसा हुई थी। गोकलपुरी में टायर मार्केट को आग के हवाले कर दिया गया। अब तक पॉंच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें एक दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी हैं। घायलों में भी करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी हैं। डीसीपी अमित शर्मा भी जख्मी हैं।
Delhi: Total 5 people (4 civilians & 1 police head constable) lost their lives and 105 got injured in the clashes in North-East Delhi yesterday.
— ANI (@ANI) February 25, 2020
जाफराबाद में एक शख्स ने बीच रोड पर तमंचे से 8 राउंड गोलियाँ दागीं। शख्स की पहचान शाहरुख के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
Fire Director, #NortheastDelhi: We received total 45 fire calls since yesterday till 3 am today; 3 firemen got injured, 1 fire tender was set ablaze. https://t.co/N2yQ2eypt9
— ANI (@ANI) February 25, 2020
मंगलवार (फरवरी 25, 2020) सुबह भी नार्थ-ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण है। मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई। सुबह-सुबह पाँच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 मामले सामने आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। तीन दमकलकर्मी घायल हुए हैं।
इंडिया टुडे और आज तक के पत्रकार तनुश्री पांडे ने दिल्ली हिंसा की भयावहता को दिखाने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इससे आप हिंसा की साजिश का अंदाजा लगा सकते हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है, “हिंदू की गाड़ी जला दी, हिंदू की दुकानें जलाने जा रहे हैं।” उन्होंने बताया है कि यह घटना मौजपुर की है, जब वो ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए वहाँ गई थी। हालाँकि ऑपइंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
All this happening in the National Capital. Can’t believe my eyes as I report from ground zero in #Maujpur and witness all this pic.twitter.com/3Uq9Legtpc
— Tanushree Pandey (@TanushreePande) February 24, 2020
A meeting was held by Home Minister Amit Shah late last night with senior Delhi Police officers and top Home Ministry officials on law and order situation in Delhi. pic.twitter.com/27ozneyQQr
— ANI (@ANI) February 25, 2020
दिल्ली में हिंसा की वजह से आज भी मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। मेट्रो ट्रेन केवल वेलकम स्टेशन तक ही जाएगी। सोमवार को मौजपुर और भजनपुरा में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। उपद्रवियों ने यहाँ एक पेट्रोल पंप को जला दिया। आग बुझाने पहुँची दमकल की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों से भी मारपीट की गई। देर शाम उपद्रवियों ने गोकुलपुरी की टायर मार्केट को भी फूँक दिया। डीसीपी शर्मा के हाथ और सिर में चोट आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दस अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की।