Saturday, July 5, 2025
Homeदेश-समाजरूस में जन्म, स्वीडन से पोस्ट डॉक्टरेट डिप्लोमा, माँ भी थीं प्रोफेसर: JNU की...

रूस में जन्म, स्वीडन से पोस्ट डॉक्टरेट डिप्लोमा, माँ भी थीं प्रोफेसर: JNU की पहली महिला कुलपति, नक्सलियों के खिलाफ उठाती रही हैं आवाज़

प्रोफेसर के तौर पर पंडित ने अपना करियर 1988 में शुरू किया था। बाद में वे पुणे यूनिवर्सिटी से जुड़ गईं। उन्होंने कई शैक्षणिक निकायों में प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा दी। वे कुछ समय यूजीसी की, इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च की भी सदस्य रहीं

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में कुलपति का पाँच साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज नए कुलपति के नाम की घोषणा हुई। अब जेएनयू की नई कुलपति-प्रोफेसर शांतिश्री धूनिपुड़ी पंडित (Professor Santishree Dhulipudi Pandit) हैं। वह यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली महिला कुलपति (First woman Vice-Chancellor) हैं। वह इससे पहले महाराष्ट्र के सावित्रिबाई फुले विश्वविद्यालय में वीसी के पद पर थीं।

मौजूदा जानकारी के अनुसार, जेएनयू की नई कुलपति पॉलिटिकल साइंस की प्रोफेसर रही हैं। उनका जन्म रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था। शांतिश्री की माँ मुलामूडी आदिलक्ष्मी वहाँ तमिल और तेलुगू की प्रोफेसर थीं। पंडित ने भी अपनी पढ़ाई चेन्नई कॉलेज से की। बाद में उन्होंने सन् 1990 में जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में पीएचडी की और 1995 में स्वीडन के उप्साला विश्वविद्यालय से पीस एंड कॉन्फ्लिक्ट में पोस्ट-डॉक्टरेट डिप्लोमा भी प्राप्त किया।

प्रोफेसर के तौर पर पंडित ने अपना करियर 1988 में शुरू किया था। बाद में वे पुणे यूनिवर्सिटी से जुड़ गईं। उन्होंने कई शैक्षणिक निकायों में प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा दी। वे कुछ समय यूजीसी की, इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च की भी सदस्य रहीं। बता दें कि प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जेएनयू में प्रोफेसर एम जगदीश कुमार का स्थान लेंगी। एम जगदीश कुमार का कार्यकाल पिछले साल पूरा हो गया था। इसके बाद से वह कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे। जगदीश कुमार को अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुराने ट्वीट

प्रोफेसर पंडित के कुलपति बनने के बाद उनके नाम पर साझा कुछ पुराने ट्वीट शेयर हो रहे हैं। एक ट्वीट 2020 का है जिसमें उन्होंने जेएनयू पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जेएनयू के लूजर्स जिन्होंने अपना आपा खोया। ऐसे कट्टरपंथी नक्सली समूह को कैंपस से बैन किया जाना चाहिए। जामिया और सेंट स्टीफन जैसे कम्युनल कैंपसों की फंडिंग रुकनी चाहिए।

इस ट्वीट के अलावा अगर उनके ट्विटर हैंडल पर मौजूद तमाम ट्विट्स से होकर गुजरें तो पता चलता है कि कैसे डॉ शांतिश्री कैसे हिंदू धर्म के लिए मुखर होकर बोलती रही हैं। उन्होंने अपने हैंडल पर हिंदू सभ्यता, संस्कृति और मंदिरों से जुड़े ट्वीट किए हुए हैं। उन्होंने इतिहास के साथ खिलवाड़ करने वालों से अपने ट्वीट में सवाल किए हैं। साथ ही पुरानी कलाकृतियाँ साझा करते हुए उन्हें भारत की असल धरोहर कहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कमरा तैयार रखना, बिस्तर पर बिछाना साफ चादर… कोलकाता गैंगरेप से पहले मनोजीत ने सिक्योरिटी गार्ड को दिए थे निर्देश, सवाल पूछने पर धमकाया:...

कोलकाता गैंगरेप केस में सुरक्षा गार्ड ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि रेप से पहले मनोजीत ने उसे कमरे में पानी और साफ चादर रखने को कहा था।

रईस के ठेले से टकराई कार तो मुस्लिम भीड़ ने सीताराम को उतारा मौत के घाट: भीलवाड़ा में मॉब लिंचिंग के बाद सड़कों पर...

कार के टकराने पर लोगों से माफी माँगने और सब्जियाँ उठाने के लिए सीताराम कार से बाहर उतरा।हालाँकि सीताराम की बात सुनने के बजाय लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
- विज्ञापन -