Friday, April 26, 2024
Homeदेश-समाजमेरठ के हाजी इकबाल की ₹10 करोड़ की संपत्ति जब्त: अब्बा था मजदूर, खुद...

मेरठ के हाजी इकबाल की ₹10 करोड़ की संपत्ति जब्त: अब्बा था मजदूर, खुद बाइक मैकेनिक से बन गया वाहन चोर

हाल ही में मेरठ पुलिस ने शातिर वाहन चोर हाजी गल्ला पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने हाजी गल्ला की चार करोड़ कीमत की कोठी और 6 करोड़ रुपये कीमत की अन्य संपत्तियों को कुर्क किया था।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुख्यात वाहन चोर और कबाड़ माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। रविवार (21 नवंबर) को की गई इस कार्रवाई के दौरान वहाँ भारी भीड़ जुट गई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखकर किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की।

कार्रवाई के दौरान एएसपी कैंट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेरठ जिले के लालकुर्ती और सदर थाना की पुलिस और पीएसी टीम मौजूद थी। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान इपुलिस ने इकबाल की दो कोठियों को कुर्क करने की कार्रवाई करते हुए उस पर सील लगा दी। एएसपी कैंप के मुताबिक, इन कोठियों की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम ने वाहन चोर हाजी इकबाल की कोठी के सामने पहुँचकर मुनादी कराई और जिलाधिकारी के आदेश को पढ़कर सुनाया। इसके बाद मकान नंबर 29 और उसके बाद मकान नंबर 30ए को लेकर कुर्की की कार्रवाई शुरू की। एएसपी ने दोनों मकानों में जाकर निरीक्षण भी किया और वहां मौजूद सामान की वीडियोग्राफी भी कराई। इस दौरान पुलिस घोषणा की कि इस संपत्ति को खरीदना और बेचना कानूनन जुर्म है। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई से पहले इकबाल के परिजन कीमती सामानों को पहले ही कोठियों से निकाल चुके थे।

हाजी इकबाल सदर बाजार में पटेल नगर का निवासी और उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने हाल ही में हाजी इकबाल और उसके बेटों- अफजाल, इमरान और अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स एंड असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1986 के तहत कार्रवाई की गई है।

एएसपी के अनुसार, पिता-पुत्र मिलकर वाहनों की चोरी करते हैं। इसके अलावा, चोरी के वाहनों के कल-पुर्जे भी खरीदने-बेचने का काम करते हैं। हाजी इकबाल वेस्ट यूपी का बड़ा वाहन चोर और कबाड़ माफिया है। आरोपी का चोरी के अलावा कोई अन्य व्यवसाय व खेती आदि नहीं है। इतनी संपत्ति इसी तरह से अवैध कार्यों से अर्जित की है। 

वहीं, इकबाल की अन्य बेनामी संपत्तियाँ भी चिह्नित की है। सोतीगंज में मस्जिद के पास एक मकान, दुकान और गोदाम मिला है। इसके अलावा, ऐसे 10 दुकानों की भी पहचान की गई हैं, जिनमें हाजी इकबाल का पैसा लगा है। बताया कि यह सभी प्रॉपर्टी बेनामी हैं और किसी अन्य के नाम पर खरीदी गई हैं। इन संपत्तियों की कीमत भी करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

हाजी इकबाल ने वाहनों की चोरी करने वाला एक गिरोह बना रखा है, जिसका नेटवर्क दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों तक फैला है। हाजी इकबाल के पिता मोहम्मद उमर मजदूर थे, जबकि इकबाल सोतीगंज निवासी अपने बहनोई के पास रहकर बाइक मिस्त्री का काम सीखा। इसके बाद धीरे-धीरे वह स्क्रैप का काम करने लगा। इस दौरान उसकी मुलाकात चोरी के वाहन खरीदने-बेचने वाले लोगों से हुई और इसमें हाथ आजमाने लगा।

इन अवैध कामों से अर्जित धन से साल 2009 तक उसकी माली हालत सुधरती चली गई। इसी दौरान इकबाल ने पटेलनगर में मकान संख्या 30ए खरीदा और आलीशान कोठी तैयार किया। साल 2010 में उसने दिल्ली रोड रविंद्रपुरी में 161, 162ए और 162बी खरीदे और वहाँ बड़े गोदाम तैयार कर वाहनों के कटान का काम शुरू किया। 2015 तक वह अकूत संपत्ति का मालिक बन गया। उसने पटेल नगर में मकान संख्या 29 को दो करोड़ रुपए में खरीदा। दिखावे के लिए लोन भी लिया। खास बात यह थी कि कागजों में इस मकान की कीमत 1.5 करोड़ दिखाया गया था।

एएसपी सूरज राय ने बताया कि वाहन चोरी के तीन मामलों में करीब अब तक करीब 25 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 32 अपराधी पुलिस के रडार पर चल रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 

हाल ही में मेरठ पुलिस ने शातिर वाहन चोर हाजी गल्ला पर भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने हाजी गल्ला की चार करोड़ कीमत की कोठी और 6 करोड़ रुपये कीमत की अन्य संपत्तियों को कुर्क किया था। पुलिस के अनुसार, आने वाले वक्त में कुछ अन्य बड़े वाहन चोरों और अपराधियों की संपत्ति को गैंगस्टर ऐक्ट के तहत जब्त की जाएगी। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल के मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता के बेटे की लाश लटकी हुई, TMC कार्यकर्ताओं-BJP प्रदेश अध्यक्ष के बीच तनातनी: मर चुकी है राज्य सरकार...

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया है कि TMC के गुंडे चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

नहीं होगा VVPAT पर्चियों का 100% मिलान, EVM से ही होगा चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सारी याचिकाएँ, बैलट पेपर की माँग भी...

सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट वेरिफिकेशन की माँग से जुड़ी सारी याचिकाएँ 26 अप्रैल को खारिज कर दीं। कोर्ट ने बैलट पेपर को लेकर की गई माँग वाली याचिका भी रद्द कीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe