अपने हुस्न के जाल में फँसाकर पैसे ठगने और ब्लैकमेल करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। बकायदा एक गिरोह बनाकर इन मामलों को अंजाम दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। यहाँ बाँदा की रहने वाली शातिर महिला राहिला बेगम ने लखनऊ के एक युवक को हनीट्रैप में फँसाकर 30 लाख रुपए ठग लिए। आरोपित महिला सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया के आत्महत्या मामले में जमानत पर जेल से बाहर थी। राहिला ने शैलेश को भी हनीट्रैप में फँसाया था और उसे इस हद तक मजबूर किया था कि उसने आत्महत्या कर ली थी।
आरोपित राहिला को गुरुवार (22 दिसंबर, 2022) को नए मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भरद्वाज ने इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, “राहिला जैसे ही जमानत पर छूटी, उसने एक अन्य व्यवसायी को अपने साथ अपना आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसे धमकी देते हुए फँसा लिया। यह महिला के काम करने का मानक तरीका है। उस आदमी ने उसे पैसे दिए लेकिन जब ब्लैकमेल नहीं रुका तो उसने शिकायत दर्ज करा दी।”
Rahila has been arrested along with her boyfriend Shadab. I wonder how law allows even such women to get #falserape cases registered at drop of a hat
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 27, 2022
While @Uppolice & MP Police are demoloshing houses of rapists, woman beaters, such women are let go even after murders
SHAME pic.twitter.com/aRA4qbQ3d3
दरअसल लखनऊ का शहादतगंज निवासी इरशाद अहमद भी इस शातिर महिला के जाल में फँस गया था और महिला ने करीब 30 लाख रुपए उससे ठग लिए थे। लेकिन महिला इसके बाद भी नहीं रुकी और इरशाद से और पैसे माँगने लगी, जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी रिपोर्ट लिखवाई। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह वर्ष 2011 में महिला के संपर्क में आया था और कई साल बाद जब उसे आरोपित महिला की सच्चाई का पता चला तो उसने उससे किसी तरह से पीछा छुड़ाना चाहा, लेकिन महिला के साथी उसे धमकी देने लगे।
इसी से परेशान होकर उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। बैंक स्टेटमेंट और दूसरे सबूतों के आधार पर पुलिस ने राहिला बेगम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। वहीं मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा कि यह महिला की पहले से ही एक सर्राफा व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में जेल में बंद थी और अब एक नए सर्राफा व्यापारी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
#bandapolice थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा धोखाधड़ी करके एक व्यक्ति से पैसा एठने के संबंध में वीडियो बाइट अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा।#अभिनंदन #UPPolice pic.twitter.com/eYaIVr4RUX
— Banda Police (@bandapolice) December 22, 2022
उन्होंने कहा कि महिला ने व्यापारी से फेसबुक से सम्पर्क किया और कई आपत्तिजनक वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने लगी। उसने व्यापारी से करीब 30 से 40 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने साथ ही कहा कि मामले में रैकेट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर इस तरह की कोई बात होगी तो दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है महिला ने इससे पहले अपने प्रेमजाल में फँसाकर सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया को अपना शिकार बनाया था। महिला से परेशान होकर और अपना सबकुछ लुटा देने के बाद शैलेश ने आत्महत्या कर ली थी। महिला को 6 मई 2022 को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर थी।