Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाजहनीट्रेप मामले में जमानत पर बाहर निकलते काम पर लग गई राहिला बेगम, युवक...

हनीट्रेप मामले में जमानत पर बाहर निकलते काम पर लग गई राहिला बेगम, युवक को फँसा कर ठगे ₹30 लाख: व्यवसायी ने कर ली थी आत्महत्या

बैंक स्टेटमेंट और दूसरे सबूतों के आधार पर पुलिस ने राहिला बेगम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

अपने हुस्न के जाल में फँसाकर पैसे ठगने और ब्लैकमेल करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। बकायदा एक गिरोह बनाकर इन मामलों को अंजाम दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। यहाँ बाँदा की रहने वाली शातिर महिला राहिला बेगम ने लखनऊ के एक युवक को हनीट्रैप में फँसाकर 30 लाख रुपए ठग लिए। आरोपित महिला सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया के आत्महत्या मामले में जमानत पर जेल से बाहर थी। राहिला ने शैलेश को भी हनीट्रैप में फँसाया था और उसे इस हद तक मजबूर किया था कि उसने आत्महत्या कर ली थी।

आरोपित राहिला को गुरुवार (22 दिसंबर, 2022) को नए मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भरद्वाज ने इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, “राहिला जैसे ही जमानत पर छूटी, उसने एक अन्य व्यवसायी को अपने साथ अपना आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसे धमकी देते हुए फँसा लिया। यह महिला के काम करने का मानक तरीका है। उस आदमी ने उसे पैसे दिए लेकिन जब ब्लैकमेल नहीं रुका तो उसने शिकायत दर्ज करा दी।”

दरअसल लखनऊ का शहादतगंज निवासी इरशाद अहमद भी इस शातिर महिला के जाल में फँस गया था और महिला ने करीब 30 लाख रुपए उससे ठग लिए थे। लेकिन महिला इसके बाद भी नहीं रुकी और इरशाद से और पैसे माँगने लगी, जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी रिपोर्ट लिखवाई। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह वर्ष 2011 में महिला के संपर्क में आया था और कई साल बाद जब उसे आरोपित महिला की सच्चाई का पता चला तो उसने उससे किसी तरह से पीछा छुड़ाना चाहा, लेकिन महिला के साथी उसे धमकी देने लगे।

इसी से परेशान होकर उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। बैंक स्टेटमेंट और दूसरे सबूतों के आधार पर पुलिस ने राहिला बेगम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। वहीं मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा कि यह महिला की पहले से ही एक सर्राफा व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में जेल में बंद थी और अब एक नए सर्राफा व्यापारी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि महिला ने व्यापारी से फेसबुक से सम्पर्क किया और कई आपत्तिजनक वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने लगी। उसने व्यापारी से करीब 30 से 40 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने साथ ही कहा कि मामले में रैकेट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर इस तरह की कोई बात होगी तो दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है महिला ने इससे पहले अपने प्रेमजाल में फँसाकर सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया को अपना शिकार बनाया था। महिला से परेशान होकर और अपना सबकुछ लुटा देने के बाद शैलेश ने आत्महत्या कर ली थी। महिला को 6 मई 2022 को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe