Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजउस महिला टीचर की मौत, जिन्हें स्कूल जाते वक्त पेट्रोल डाल लगा दी थी...

उस महिला टीचर की मौत, जिन्हें स्कूल जाते वक्त पेट्रोल डाल लगा दी थी आग: राजस्थान की घटना का Video वायरल, हमले के वक्त साथ था 6 साल का बेटा

पीड़ित परिवार ने राजस्थान पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। दावा किया जा रहा कि मृत शिक्षिका ने 7 मई को शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

राजस्थान की उस महिला टीचर की मौत हो गई, जिन्हें दबंगों ने स्कूल जाते वक्त आग लगा दी थी। हमले में बुरी तरह झुलसी महिला टीचर ने मंगलवार (16 अगस्त 2022) देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उधार के पैसे माँगने के कारण उन पर हमला किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 10 अगस्त 2022 की है। जयपुर से करीब 80 किमी दूर रायसर गाँव में सुबह आठ बजे रैगरों के मोहल्ले में वीणा मेमोरियल स्कूल की टीचर अनीता रेगर (32) अपने 6 साल के बेटे राजवीर के साथ स्कूल जा रही थीं। उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने 100 नंबर और रायसर थाने को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुँची। इसके बाद आरोपितों ने पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग लगा दी। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन कोई भी बदमाशों के डर से उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

जानकारी के मुताबिक, अनीता ने आरोपितों को ढाई लाख रुपए उधार दिए थे। जब वह अपने पैसे माँगती तो आरोपित उनका अपमान करते। मारपीट करने लगते थे। इसको लेकर इस साल 7 मई को अनीता ने रायसर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ दिनों बाद बदमाशों ने मौका पाकर उन्हें रास्ते में घेरकर जिन्दा जला दिया।

हमले की जानकारी मिलने के बाद अनीता के पति ताराचंद अपने परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और उन्हें जमवारामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ से उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। करीब 7 दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद 16 अगस्त की रात उनकी मौत हो गई। महिला टीचर के पति ताराचंद ने रायसर एसएचओ, एएसआई कबूल सिंह, पुलिसकर्मी विनोद गुर्जर पर बदमाशों को शरण देने और मिलीभगत का आरोप लगाया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -