राजस्थान की कोटा पुलिस ने 32 साल के फरमान खान को गिरफ्तार किया है। अपोलो फार्मेसी की जिस दुकान में 18 साल की एक छात्रा दवा लेने गई थी, फरमान वहीं काम करता था। वह लड़की के पीछे पड़ा हुआ था। उसे अश्लील मैसेज भेजता था।
कोटा पुलिस ने ट्वीट कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर पीड़ित छात्रा का वीडियो भी वायरल है। इसमें वह अपनी आपबीती बता रही है। उसने बताया है कि इस घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है और कोटा में असुरक्षित महसूस कर रही है।
यह घटना कोटा के जवाहर नगर की बताई जा रही है। यहाँ मेडिकल की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपोलो फार्मेसी से दवाई ली और बिल के लिए अपनी डिटेल दी। उसके बाद फरमान खान बार-बार फोन कर और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा कोटा में अकेले रहती है। वह फरमान की हरकतों से काफी डरी हुई और तनाव में है।
राजस्थान के कोटा में 18 साल की बच्ची ने अपोलो फ़ार्मेसी से दवाई ली, बिल के लिए अपनी डिटेल दी और तभी से 32 साल का फ़रमान उसे फ़ोन करके, मेसेज करके परेशान कर रहा है। बच्ची कोटा में अकेले रहती है।
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) December 1, 2022
अब क्या कहें आप ही बताइए.. pic.twitter.com/NIY0eREXyK
लड़की ने गुरुवार (1 दिसंबर 2022) को वीडियो में बताया, “अपोलो फार्मेसी के स्टाफ मेंबर्स ने मेरी डिटेल का मिस यूज किया। बिना किसी काम के कैसे एक व्यक्ति मुझे मेरे पर्सनल नंबर पर मैसेज कर सकता है। कोई भी इस जगह (कोटा) पर कैसे सुरक्षित रह सकता है। मेरे माता-पिता कोटा में मेरे साथ नहीं हैं। मैं यहाँ अकेली रहती हूँ। ऐसे में मैं यहाँ पर खुद को कैसे सुरक्षित मान सकती हूँ।”
वह व्हाट्सएप मैसेज भी सामने आया है जो फरमान ने भेजे थे। लड़की उससे बार-बार पूछती है कि आप कौन हैं, लेकिन वह उसे अपने बारे में कुछ भी नहीं बताता है। कहता है पहले मेरा फोन रिसीव करो।
#Kota #Jawahar नगर में स्थित @ApolloPharmacy से एक कोचिंग विद्यार्थी का mob नंबर आउट हुआ और अब उसको व्हाट्स मैसेज,कॉल करके बदमाश परेशान कर रहे है। बच्ची तनाव में है, ऐसी सुरक्षा है #Kota में ?@Ompraka70567323 @Dcdmkota @IgpKota @KotaPolice @PoliceRajasthan @ashokgehlot51 pic.twitter.com/59ee2zMOqi
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) November 30, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कोटा पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की। कोटा पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसकी तस्वीर जारी नहीं की है।
Be careful before sharing your number at such places !!
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) December 2, 2022
Farman Khan arrested for harassing/obscene message to a girl student in Kota, Rajasthan, who has given her number to the shop for billing..
+ pic.twitter.com/j7Ti4df6Fs
इसके बाद लोगों ने पुलिस से अपराधी की तस्वीर जारी करने को कहा ताकि पूरा राजस्थान और कोटा लड़की को परेशान करने वाले फरमान खान को देख सके और उससे सतर्क हो सके।
Kindly release the face of the culprit let the whole Kota & Rajasthan see him. So that they can be alert.
— Lalit Mulay (@MulayLalit) December 1, 2022