Friday, June 13, 2025
Homeदेश-समाजजरा सँभलकर! कहीं उस दुकान में भी तो नहीं कोई फरमान खान, जहाँ गईं...

जरा सँभलकर! कहीं उस दुकान में भी तो नहीं कोई फरमान खान, जहाँ गईं थी आप: कोटा में दवा लेने गई 18 साल की छात्रा, गंदे मैसेज भेजने लगा

"अपोलो फार्मेसी के स्टाफ मेंबर्स ने मेरी डिटेल का मिस यूज किया। बिना किसी काम के कैसे एक व्यक्ति मुझे मेरे पर्सनल नंबर पर मैसेज कर सकता है। कोई भी इस जगह (कोटा) पर कैसे सुरक्षित रह सकता है।"

राजस्थान की कोटा पुलिस ने 32 साल के फरमान खान को गिरफ्तार किया है। अपोलो फार्मेसी की जिस दुकान में 18 साल की एक छात्रा दवा लेने गई थी, फरमान वहीं काम करता था। वह लड़की के पीछे पड़ा हुआ था। उसे अश्लील मैसेज भेजता था।

कोटा पुलिस ने ट्वीट कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर पीड़ित छात्रा का वीडियो भी वायरल है। इसमें वह अपनी आपबीती बता रही है। उसने बताया है कि इस घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है और कोटा में असुरक्षित महसूस कर रही है।

यह घटना कोटा के जवाहर नगर की बताई जा रही है। यहाँ मेडिकल की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपोलो फार्मेसी से दवाई ली और बिल के लिए अपनी डिटेल दी। उसके बाद फरमान खान बार-बार फोन कर और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा कोटा में अकेले रहती है। वह फरमान की हरकतों से काफी डरी हुई और तनाव में है।

लड़की ने गुरुवार (1 दिसंबर 2022) को वीडियो में बताया, “अपोलो फार्मेसी के स्टाफ मेंबर्स ने मेरी डिटेल का मिस यूज किया। बिना किसी काम के कैसे एक व्यक्ति मुझे मेरे पर्सनल नंबर पर मैसेज कर सकता है। कोई भी इस जगह (कोटा) पर कैसे सुरक्षित रह सकता है। मेरे माता-पिता कोटा में मेरे साथ नहीं हैं। मैं यहाँ अकेली रहती हूँ। ऐसे में मैं यहाँ पर खुद को कैसे सुरक्षित मान सकती हूँ।”

वह व्हाट्सएप मैसेज भी सामने आया है जो फरमान ने भेजे थे। लड़की उससे बार-बार पूछती है कि आप कौन हैं, लेकिन वह उसे अपने बारे में कुछ भी नहीं बताता है। कहता है पहले मेरा फोन रिसीव करो।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कोटा पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की। कोटा पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसकी तस्वीर जारी नहीं की है।

इसके बाद लोगों ने पुलिस से अपराधी की तस्वीर जारी करने को कहा ताकि पूरा राजस्थान और कोटा लड़की को परेशान करने वाले फरमान खान को देख सके और उससे सतर्क हो सके।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आगरा की 2 हिन्दू लड़कियाँ हुईं गायब, अब इस्लामी धर्मांतरण गैंग का हिस्सा बनीं: परिवार बोला- सायमा ने किया है ब्रेनवॉश, सायबर पुलिस कर...

आगरा में हिन्दू परिवार की 2 बेटियों को धर्मांतरण गैंग ने फँसा लिया है। उन्होंने बड़ी बहन को निशाना बनाया और फिर वह छोटी को अपने साथ ले गई।

हिंदू दारोगा की ID बना महिलाओं को ठगता था मुनफेद, किसी से ₹16 लाख तो किसी ₹27 लाख ठगे: 14 को बनाया नौकरी के...

मथुरा का मुनफेद नकली दरोगा बनकर हिंदू नाम से महिलाओं से मिलता था और नौकरी के नाम पर उसने कुल 14 महिलाओं से ठगी की है।
- विज्ञापन -