Sunday, July 20, 2025
Homeदेश-समाजफायरिंग करते हुए भाग रहा था 4 साल की बच्ची से रेप करने वाला...

फायरिंग करते हुए भाग रहा था 4 साल की बच्ची से रेप करने वाला अपराधी, अब ज़िंदगी भर लँगड़ाते हुए चलेगा: UP पुलिस का कमाल

"UP पुलिस की गोली के असहनीय दर्द से कराहते इस दानव ने अपने परिचित परिवार की बालिका से गुनाह किया। नतीजा सामने है। डाक्टरों के मुताबिक, जान तो बच गई पर ये ताउम्र घिसट-घिसट कर ही चल पाएगा। बताते हैं, भागते वक्त फायरिंग कर रहा था, लिहाजा पुलिस को भी मजबूरन गोली दागनी पड़ी।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उसमें एक अपराधी लँगड़ा कर चलता हुआ दिख रहा है और उसके पाँव में पट्टी बँधी हुई है। पुलिस उसे सहारा देकर चला रही है। दरअसल, ये घटना मेरठ के सिंभावली थाना क्षेत्र की है और उक्त अपराधी पर बलात्कार का आरोप है।

उसने एक 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर के उसके साथ दरिंदगी की थी। पुलिस की गश्त के दौरान उससे मुठभेड़ हुई। शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया, “UP पुलिस की गोली के असहनीय दर्द से कराहते इस दानव ने अपने परिचित परिवार की बालिका से गुनाह किया। नतीजा सामने है। डाक्टरों के मुताबिक, जान तो बच गई पर ये ताउम्र घिसट-घिसट कर ही चल पाएगा। बताते हैं, भागते वक्त फायरिंग कर रहा था, लिहाजा पुलिस को भी मजबूरन गोली दागनी पड़ी।”

बता दें कि एक स्थानीय किसान की 2 पुत्रियाँ ट्यूशन पढ़ कर आ रही थीं, लेकिन रास्ते में उसकी 4 वर्षीय पुत्री का एक बाइक सवार ने अपहरण कर लिया। बाद में बच्ची कोतवाली किठौर क्षेत्र अंतर्गत गाँव महलवाला के जंगल में बदहवास अवस्था में पड़ी हुई मिली थी। सिंभावली और किठौर थानों की पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ रेप की पुष्टि हुई। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे में आरोपित को धर-दबोचा जाएगा।

शनिवार (फरवरी 20, 2021) को गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस ने मध्य गंग नहर पटरी पर वाहन चेकिंग शुरू की, लेकिन बाइक पर सवाल अपराधी ने रुकने की बजाए फायरिंग शुरू कर दी और भागना की कोशिश की। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में उसके पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। अनुज कुमार नामक ये अपराधी किला परीक्षितगढ़ स्थित गोविंदपुरी का निवासी है। उससे पूछताछ जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी ने वैचारिक दिवालियेपन में RSS-वामपंथियों की कर दी तुलना, INDI गठबंधन में पड़ गई दरार: बिहार चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस डुबाने को...

राहुल गाँधी का कहना कि RSS और CPM में लोगों के प्रति भावनाओं की कमी है, न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि सियासी तौर पर भी आत्मघाती है।

AMU में तिलक लगाने पर हिन्दू कर्मचारी को प्रताड़ित कर रहा समीर खान, इन्क्रीमेंट-प्रमोशन रोका… हत्या की धमकी भी दी: आशीष शर्मा ने कहा-...

AMU में असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान ने कॉलेज के परचेज सेक्शन कर्मचारी आशीष शर्मा को तिलक लगाने पर धार्मिक उत्पीड़न और धमकी दी है।
- विज्ञापन -