Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-समाजअतीक अहमद के बेटे अली पर हर वक्त निगरानी, घर में 2 कुत्ते मरे:...

अतीक अहमद के बेटे अली पर हर वक्त निगरानी, घर में 2 कुत्ते मरे: उमेश पाल हत्याकांड में खुलासा- फेसटाइम ऐप से रची गई पूरी साजिश

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित अतीक अहमद और उसके परिवार पर कानून का शिकंजा कसता चला जा रहा है। जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया है। वहीं ये बात सामने आई है कि हत्या की साजिश अतीक ने जेल में रहते हुए फेसटाइम ऐप से की थी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित अतीक अहमद और उसके परिवार पर कानून का शिकंजा कसता चला जा रहा है। जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया है। यहाँ उसे 24 घंटे CCTV की निगरानी में रखा गया है जहाँ उसे किसी से भी मिलने-जुलने की इजाजत नहीं है। वहीं उमेश पाल की हत्या से 5 दिन पहले के CCTV फुटेज में शूटर साबिर अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता के साथ दिखाई दे रहा है। हत्या के साजिशकर्ताओं और कातिलों द्वारा एक ऐप भी प्रयोग किए जाने की बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज जिले की नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद पर जेल में सख्ती बढ़ा दी गई है। अब तक सामान्य बैरक में बंद अली को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया है। यहाँ पर अली को किसी से भी मिलने-जुलने की इजाजत नहीं है। उस पर लगातर CCTV से निगरानी भी की जा रही है। CCTV फुटेज की रिकार्डिंग DG जेल के लखनऊ स्थित ऑफिस में भेजी जा रही है। बरेली की जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ के साथ भी ठीक यही नियम लागू हुआ है।

शूटर साबिर से मिली थी अतीक की बीवी

जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की हत्या से 5 दिन पहले 19 फरवरी 2023 को अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता शूटर साबिर के साथ देखी गई थी। रात 8 बज कर 57 मिनट पर हुई इस मुलाकात को हत्या के मास्टरप्लान के तौर पर कहा जा रहा है। इस मीटिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि बल्ली नाम के व्यक्ति के नींव गाँव स्थित घर का है। बल्ली उर्फ़ सुधांशु को भी शूटर बताया जा रहा है। कथिततौर पर अतीक की बीवी ने साबिर से फोन छोड़ कर आने के लिए कहा था। साबिर के फोन की तब की लोकेशन लखनऊ के यूनीवर्सल अपार्टमेंट में मिली। इस दौरान साबिर के ATM से पैसे भी निकाले गए।

वीडियो में शाइस्ता के साथ तमाम अन्य लोगों के साथ बुर्के में एक अन्य महिला भी दिख रही है। शाइस्ता भी उमेश पाल मर्डर केस में अरोपिता है। पुलिस का मानना है कि भले ही अतीक की बीवी मौके पर नहीं थी लेकिन वो लगातार कातिलों के सम्पर्क में रह कर उन्हें निर्देश दे रही थी।

अतीक के 2 कुत्तों की भी मौत

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद पर कसे जा रहे शिकंजे के बाद उसके कुत्तों को भी रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने खाना-पीना देना बंद कर दिया है। उसके पास 5 कुत्ते थे जिनमें से 2 की मौत हो गई है। पहली मौत कुतिया ब्रूनो की हुई है जो ग्रेट डेन नस्ल की थी। दूसरे कुत्ते की मौत के बाद बचे 3 कुत्तों को नगर निगम की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया है।

फेसटाइम ऐप से बना कत्ल का प्लान

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उमेश पाल की हत्या का पूरा प्लान फेस टाइम नाम के ऐप पर बना था। इस ऐप का प्रयोग गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक, बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ के साथ हत्या में शामिल तमाम शूटरों ने किया था। इसी ऐप के जरिए न सिर्फ उमेश पाल के कत्ल की पूरी प्लानिंग बनी बल्कि उसे अंजाम भी दिया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मोहम्मद जमालुद्दीन और राजीव मुखर्जी सस्पेंड, रामनवमी पर जब पश्चिम बंगाल में हो रही थी हिंसा… तब ये दोनों पुलिस अधिकारी थे लापरवाह: चला...

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को रोक पाने में नाकाम थाना प्रभारी स्तर के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया।

‘PM मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, संविधान में बदलाव का कोई इरादा नहीं’: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने...

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe