Monday, June 23, 2025
Homeदेश-समाजपूजा ने कामरान खान से किया था निकाह, अब मिलती है पूजा-पाठ करने पर...

पूजा ने कामरान खान से किया था निकाह, अब मिलती है पूजा-पाठ करने पर ससुराल वालों की धमकी और प्रताड़ना

पूजा सिंह और कामरान अहमद की शादी हुई 2 जुलाई 2013 को। शादी के समय शपथ पत्र दायर कि वो हिंदू रीति-रिवाज़ को ही मानेगी, उस पर धर्मांतरण का दबाव नहीं बनाया जाएगा। लेकिन...

झारखंड में सिंदरी में एक मुस्लिम द्वारा हिंदू लड़की से शादी कर उसे प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पति के अलावा ससुर और जेठानी के ख़िलाफ़ जबरन धर्म परिवर्तन और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में बुधवार (11 सितंबर) को इस मामले की सुनवाई होगी।

दैनिक जागरण के धनबाद संस्करण में प्रकाशित खबर

ख़बर के अनुसार, पीड़िता पूजा सिंह ने अपनी शिक़ायत में आरोप लगाया कि उसने कामरान अहमद के साथ 2 जुलाई, 2013 को शादी की थी। शादी के समय उसने शपथ पत्र दायर किया था कि वो हिंदू रीति-रिवाज़ को मानेगी और उस पर धर्मांतरण के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा। शादी के बाद कामरान दिल्ली चला गया जबकि पूजा खुद सिंदरी में रहने लगी।

इसके बाद, कामरान के पिता अली अहमद खान ने पूजा को ताने देना शुरू कर दिया कि वो अब हिन्दू नहीं है, इसलिए हिंदू रीति-रिवाज़ को न माने। उसकी जेठानी साज़िया ख़ान ने पूजा को प्रताड़ित करते हुए कहा कि वो अपनी नौटंकी (पूजा-पाठ) बंद करे। पूजा के आरोप के अनुसार, 20 जून 2017 को जब वो मंदिर में पूजा करने गई तो उसके ससुर अली अहमद ने उसका सारा सामान फेंक दिया और कहा कि वो अब उनके मजहब की तरह रहे, और हिंदू धर्म को मानने का ड्रामा बंद करे।

पूजा ने इस प्रकरण की सूचना जब अपने पति को दी तो उसने पूजा का साथ न देते हुए कहा कि उससे जैसा कहा जा रहा है, वो चुपचाप वैसा ही करे। पूजा ने जब अपने ससुर और जेठानी की बात नहीं मानी तो उससे उसके जेवरात छीनकर, मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद वो अपने मायके आ गई।

पूजा ने बताया कि रविवार (1 सितंबर, 2019) को वो अपने मायके में थी। वहाँ उसके पति और ससुर आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे और कहा कि अगर उसे अपना दांपत्य जीवन बिताना है तो वो इस्लाम क़बूल कर ले। इस घटना की शिक़ायत पीड़िता ने थाने जाकर की। इसी संबंध में अब कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

होर्मुज स्ट्रेट को ईरान ने किया ब्लॉक करने का फैसला, ठप पड़ जाएगी दुनिया भर में 20% कच्चे तेल की सप्लाई: अमेरिकी हमले के...

होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने के ईरान के फैसले से तेल व्यापार प्रभावित होगा। भारत जैसे देशों को कीमतों और आपूर्ति में संकट झेलना पड़ सकता है।

IIT गाँधीनगर में ‘वामपंथी प्रोफेसर’ का प्रोपेगेंडा जारी, RTI के भी नहीं दिए जा रहे सही जवाब: टैक्स पेयर्स के पैसों पर ‘पलने’ वालों...

IIT गाँधीनगर टैक्सपेयर्स के पैसे से चलता है। यहाँ के प्रोफेसर ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, तो पढ़ने वाले छात्रों पर इसका क्या असर पड़ेगा?
- विज्ञापन -