Friday, October 11, 2024
Homeदेश-समाज'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद ने 6 साल पहले भी की थी सुसाइड...

‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने 6 साल पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश: बेटे ने मीडिया को बताया

“उन्होंने नींद की गोलियाँ खाईं। 6 साल पहले भी उन्हें ऐसे ही नींद की गोलियाँ खा ली थीं। अभी वह वेंटिलेटर पर हैं। उनके अवसाद का कारण यही था कि उनसे माफी माँगने को कहा जा रहा था और उन्हें गालियाँ दी जा रही थी।"

कुछ माह पहले एक यूट्यूब वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर चारों ओर मशहूर हुआ ‘बाबा का ढाबा’ अब दोबारा चर्चा में है। अब ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने सुसाइड की कोशिश की है। शराब के साथ नींद की गोलियाँ खा लेने के वाले प्रसाद अभी सफदरजंग के ICU में जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इस बीच उनके बेटे ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कांता प्रसाद के बेटे आजाद ने बताया कि उनके पिता पिछले कई साल से अवसाद से ग्रसित थे और 6 साल पहले भी उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी। आजाद के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से उनके पिता के पास ऐसे फोन कॉल आते थे जो उन्हें गाली देते थे और यूट्यूबर गौरव से माफी माँगने को कहते थे।

आजाद कहते हैं, “उन्होंने नींद की गोलियाँ खाईं। 6 साल पहले भी उन्हें ऐसे ही नींद की गोलियाँ खा ली थीं। अभी वह वेंटिलेटर पर हैं। उनके अवसाद का कारण यही था कि उनसे माफी माँगने को कहा जा रहा था और उन्हें गालियाँ दी जा रही थी। कई लोगों ने तो उन्हें लेकर यूट्यूब पर भी बोला। लोग उनकी दुकान पर आते थे और ये सब बोलते थे, साथ ही तरह-तरह की बात करते थे। न जाने उन्हें नींद की गोलियाँ कहाँ से मिली। वह पैसों को लेकर भी चिंतित थे।”

आजाद कहते हैं कि उनके पिता का बर्ताव मशहूर होने के कारण नहीं बदला, बल्कि उनके साथ जुड़े लोगों ने उन्हें बरगलाया। अगर केवल गौरव उनसे जुड़ते तो समस्य़ा नहीं थी, लेकिन कई लोगों के जुड़ने से उन्हें वसान के बारे में गलत सूचनाएँ मिलने लगीं।

तनाव के चलते किया सुसाइड अटेम्प्ट

बता दें कि कांता प्रसाद के अस्पताल में एडमिट होने को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार को रात 11:15 बजे उन्हें पता चला कि 81 साल के कांता प्रसाद अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। उन्होंने शराब के साथ नींद की दवा खा ली थी जिसके चलते वह बेहोश अवस्था में थे।

अस्पताल ने अपनी जाँच रिपोर्ट में बताया है कि कांता प्रसाद ने अल्कोहल के साथ नींद की गोली ली थी और वो अचेत अवस्था में पाए गए थे। इस मामले में एक बयान में कांता प्रसाद के बेटे करन ने कहा है कि उसके पिता ने शराब के साथ नींद की गोली खा ली थी। डीसीपी साउथ ने भी यही जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने पुलिस को बताया है कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

वीडियो से रातों रात फेमस हो गए थे कांता प्रसाद

मालूम हो कि ‘बाबा का ढाबा’ के संचालक कांता प्रसाद का एक वीडियो पिछले साल 2020 में इंटरनेट पर वायरल हुआ था। यूट्यूबर गौरव वासन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह असहाय दिख रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनका ढाबा चल निकला।

दिसंबर 2020 में कांता प्रसाद ने छोड़कर दिल्ली के ही मालवीय नगर में एक शानदार रेस्टोरेंट खोला था। उस दौरान उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लोगों से उनके रेस्टोरेंट पर आने की अपील भी की थी। हालाँकि अब वे रेस्टोरेंट बंद कर फिर से अपने ढाबे पर शिफ्ट हो गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘2047 तक भारत के कई टुकड़े’: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की नई धमकी, चीन को अरुणाचल पर हमले के लिए उकसाया

अमेरिका में बसे पन्नू ने एक वीडियो जारी कर भारत के कई राज्यों में अलगाववादी ताकतों को खड़ा करने की बात कही है।

बांग्लादेश में जेशोरेश्वरी शक्तिपीठ से माँ काली का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने किया था गिफ्ट: इसी जगह गिरी थी माँ सती की हथेली

बांग्लादेश के हिन्दू शक्तिपीठ जशोरेश्वरी काली मंदिर से चाँदी का मुकुट चोरी कर लिया गया। यह मुकुट पीएम मोदी ने मंदिर को भेंट में दिया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -