राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने आरोप लगाया है कि खनन माफियाओं द्वारा उन्हें मारने की कोशिश की गई। आरोपों के मुताबिक खनन माफिया ने उनकी कार पर तब हमला करवाया जब वो दिल्ली से वापस आ रही थीं। हमले के विरोध में उन्होंने उसी स्थान पर धरना देना शुरू कर दिया। सांसद ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना 8 अगस्त 2022 (सोमवार) की है।
सांसद रंजीता ने इस घटना के बाद धरने और पुलिस से हो रही बहस का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल कमा-कोसी के पास लेवला मोड़ है। सांसद रंजीता ने खुद पर हमले की जानकारी देते हुए बताया कि माफियाओं ने उनके ऊपर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े। वह बोलीं, “मैंने लगभग 100 की संख्या में ओवरलोड ट्रक देखे। इस दौरान मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे। उन्होंने मेरी कार पर पथराव किया और मेरी कार तो क्षतिग्रस्त कर डाला। उस दौरान मेरी हत्या भी हो सकती थी। यह मेरे ऊपर हमला था लेकिन मैं इस से डरने वाली नहीं हूँ।”
She sat on dharna alleging overloaded trucks pelted stones at her. We came here, asked her to give a complaint, she agreed. She alleged that she did not get immediate response from nearby chowkis, which has been brought to notice of senior police officials: DM Alok Ranjan pic.twitter.com/NhdlzWSvu5
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 8, 2022
घटनास्थल पर पहुँचे भरतपुर के DM अलोक रंजन ने कहा, “सांसद ने धरना खुद पर हुए पथराव का आरोप लगाते हुए दिया है। हम यहाँ आए और हमने उनसे शिकायत पत्र देने के लिए कहा। उनका आरोप है कि नजदीकी पुलिस चौकी ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। यह मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।”
The MP at night told us that she was on her way from Delhi when she spotted overloaded trucks. She tried to stop them, while 2-3 trucks stopped, others escaped. She also stated that while escaping they pelted her car with stones, attacked her: ASP RS Kaviya pic.twitter.com/1M1h0yoIzx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 8, 2022
वहीं घटनास्थल पर पहुँचे भरतपुर के एडिशनल SP ने बताया, “सांसद ने हमें बताया कि वो दिल्ली से वापस आ रहीं थीं और उन्होंने ओवरलोड ट्रक देखे। उन्होंने ट्रकों को रुकवाया तो 2-3 ट्रक तो रुक गए लेकिन कुछ भाग निकले। सांसद का कहना है कि भागते समय उन ट्रकों से पथराव किया गया था।” सामने आ रही तस्वीरों में सांसद रंजीता की कार के शीशे टूटे हुए थे और उनके साथ धरनास्थल पर कई लोग जमा थे।
इस मामले में भरतपुर पुलिस के मुताबिक, “घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स को मौके पर भेजा गया। DM व पुलिस के समझाने पर सांसद द्वारा धरना खत्म कर दिया गया है। सांसद ने हमला करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दी है जिस पर थाना कामा में FIR दर्ज हुई है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।”
2/2
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) August 8, 2022
सांसद महोदया द्वारा हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट देने पर थाना कामा पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण मे शीघ्र कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है।
गौरतलब है कि 19 जुलाई 2022 को हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूंह में अवैध खनन रोकने गए DSP सुरेंद्र सिंह को खनन माफियाओं ने डम्पर से कुचल कर मार डाला था। इस मामले में पुलिस ने इकरार और शब्बीर को गिरफ्तार किया था।