Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजअहमदाबाद के शाहपुर में पुलिस पर पथराव, रेड जोन में रमजान के दौरान सड़क...

अहमदाबाद के शाहपुर में पुलिस पर पथराव, रेड जोन में रमजान के दौरान सड़क पर जमा हो गए थे लोग

शाहपुर अल्पसंख्यक बहुल इलाका है। काफी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद इसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद शुक्रवार शाम लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा। लोग नहीं माने और पथराव करने लगे।

गुजरात के अहमदाबाद का शाहपुर रेड जोन है। यहॉं रमजान के दौरान सड़क पर लोग जमा हो गए। पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला दे रोकने की कोशिश की तो पथराव किया।

घटना शुक्रवार (मई 8, 2020) की है। बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आँसू गैस का सहारा लेना पड़ा।

शाहपुर अड्डा इलाके में पथराव के बाद घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुँचे। इलाके में अनियंत्रित भीड़ के पथराव से पुलिसकर्मियों की जान पर बन आई थी। इस घटना में पाँच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बता दें कि शाहपुर अल्पसंख्यक बहुल इलाका है और यहाँ से काफी सारे कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद इसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद शुक्रवार को नागोरीवाड क्षेत्र के लोग शाम में रमजान के लिए अपने घरों से बाहर निकलने लगे। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा। लोग नहीं माने और पुलिस पर पथराव करने लगे।

सिटी पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने रॉयटर्स से कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने जब लोगों ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा तो लोग काफी आक्रोशित हो गए और फोर्स पर पथराव करना शुरू कर दिया।

पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

शाहपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी आरके अमीन ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए धारा 188 और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पथराव में आरके अमीन भी जख्मी हुए हैं।

गौरतलब है कि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 15 मई तक दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। यहाँ तक कि सब्जी, फल और किराने की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए, इसके लिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब वडोदरा के नगरवाड़ा इलाके में कसम आला मस्जिद (Kasam Aala mosque) के नजदीक लॉकडाउन का पालन कराने गई थी, तो 50 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -