Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'वो अभी बात करने की स्थिति में नहीं, सही समय पर बोलेगी': स्वाति मालीवाल...

‘वो अभी बात करने की स्थिति में नहीं, सही समय पर बोलेगी’: स्वाति मालीवाल का हाल उनकी माँ ने मीडिया को बताया, CM केजरीवाल के घर में हुई थी बदसलूकी

दिल्ली पुलिस ने भी उनसे संपर्क करने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं। अब तक उनसे संपर्क करने के प्रयास 2 बार किए गए हैं। ACP रैंक के एक अधिकारी को उनके घर भी भेजा गया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ‘शीशमहल’ में DCW (दिल्ली महिला आयोग) की अध्यक्ष और AAP (आम आदमी पार्टी) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई, जिसका आरोप लगा खुद दिल्ली CM के PA (निजी सचिव) रहे विभव कुमार पर। ये तीनों ही ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC)’ के दिनों से ही साथी रहे हैं। अब AAP के एक अन्य राज्यसभा सांसद संजय सिंह को DCW की सदस्य वंदना सिंह के साथ स्वाति मालीवाल के घर भेजा गया ताकि वो ‘मांडवली’ कर सकें।

अब ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ ने स्वाति मालीवाल की माँ से बात की है, जिन्होंने कहा है कि उनकी बेटी फ़िलहाल बात करने की स्थिति में नहीं है। स्वाति मालीवाल ने इस घटना के बाद एक ट्वीट तक नहीं किया है, जबकि वो सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहती थीं। दिल्ली पुलिस ने भी उनसे संपर्क करने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं। अब तक उनसे संपर्क करने के प्रयास 2 बार किए गए हैं। ACP रैंक के एक अधिकारी को उनके घर भी भेजा गया था। हालाँकि, अपने दोनों पंजीकृत आवासों पर वो नहीं मिलीं।

क्या स्वाति मालीवाल को धमकाया जा रहा है? – इस सवाल के जवाब में उनकी माँ ने कहा कि वो लोग अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि कौन लोग हो सकते हैं जो उनकी बेटी को धमकी दे रहे हैं, तो स्वाति मालीवाल की माँ ने कहा, “ये उसकी लड़ाई है और वो तभी बोलेगी जब सही समय होगा।” स्वाति मालीवाल की माँ ने अपने स्वास्थ्य और अपनी बेटियों की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वो ठीक नहीं हैं और उनकी बेटी बात करने की स्थिति में नहीं है।

स्वाति मालीवाल की माँ ने इस दौरान मीडिया को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कठिन समय में मीडिया ने उनके परिवार का समर्थन किया, जिसके लिए वो कृतज्ञ हैं। वहीं भाजपा की शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल से इस घटना के पीछे का सच बताने के लिए कहा गया। स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने भी इस मामले में कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने कहा है कि संजय सिंह अगर स्वाति मालीवाल को सच में छोटी बहन मानते हैं तो उन्हें अभिनय छोड़ कर कार्रवाई करवानी चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -