Monday, October 14, 2024
Homeदेश-समाजशिवलिंग क्षतिग्रस्त, भगवान शिव की मूर्ति का सिर काटा: तमिलनाडु के लोगों ने कहा-...

शिवलिंग क्षतिग्रस्त, भगवान शिव की मूर्ति का सिर काटा: तमिलनाडु के लोगों ने कहा- द्रमुक के आने से हिंदू विरोधी तत्वों को बल

मंदिर चोल साम्राज्य के काल का। मंदिर के अंदर भगवान शिव, माँ पार्वती और गणेश की मूर्ति। हमलावरों ने शिवलिंग को दो टुकड़ों में काट दिया और भगवान शिव की मूर्ति का सिर भी काट दिया।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में एक बार फिर से एक मंदिर को निशाना बनाया गया है। इस बार राज्य के पुदुक्कोट्टई जिले में स्थित एक शिव मंदिर को हमलावरों ने नष्ट कर दिया गया। ये मंदिर चोल साम्राज्य के काल का था। वहाँ पर विराजित देवों की मूर्तियों को तोड़ दिया गया। मंदिर के अंदर भगवान शिव, माँ पार्वती और गणेश की मूर्ति थी। शिवलिंग को काट दिया गया है। यह घटना पिछले सप्ताह घटी।

थमराई टीवी ने इस मामले में बताया है कि अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने पिछले सप्ताह पुदुक्कोट्टई जिले के कीझनांचूर गाँव में स्थित स्थानीय मंदिर में घुसकर वहाँ स्थापित शिवलिंगम और भगवान शिव की एक मूर्ति को मंदिर में तोड़-फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है।

हिंदूपोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुदुक्कोट्टई जिले के एक गाँव कीझनांचूर में कैलासनाथर मंदिर के बारे में माना जाता है कि इसे चोल शासक कुलोथुंगा चोल III ने बनवाया था। मंदिर में गणेश, पार्वती, मुरुगन, कृष्ण और नंदी जैसे अन्य देवता हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब 2 दिन पहले ग्रामीण मंदिर परिसर के अंदर गए। उन्होंने वहाँ इस चौंकाने वाले नजारे को देखा। मंदिर के फर्श पर भगवान शिव और शिवलिंगम की क्षतिग्रस्त मूर्तियों को देखकर ग्रामीण दंग रह गए। हमलावरों ने शिवलिंग को दो टुकड़ों में काट दिया था और शिव की मूर्ति का सिर काट दिया था।

कथित तौर पर चोल-युग के मंदिर में पुजारी के कर्तव्यों को निभाने के अधिकार को लेकर विवाद चला रहा है। इसी लड़ाई के कारण मंदिर उपेक्षित बना हुआ है। उचित रखरखाव के बिना यह जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और असामाजिक तत्वों ने स्थिति का फायदा उठाते हुए देवताओं के सिर काटने का जघन्य कृत्य किया है।

घटना के बाद, ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द खोजने का अनुरोध किया और आरोप लगाया कि यह राज्य में हिंदू मंदिरों पर एक प्रेरित हमला है। भक्तों ने कहा कि द्रमुक के सत्ता में आने से राज्य में हिंदू विरोधी तत्वों को बल मिला है।

राज्य के मंदिरों में पहले भी हुई थी तोड़फोड़

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में हमलावरों ने तमिलनाडु के थंजावुर जिले के थिरुविदाइमरुथुर क्षेत्र में स्थित 350 साल से अधिक पुराने ‘आनंदवल्ली समेथा भास्करेस्वरार’ मंदिर में की गई थी। चोरों ने वहाँ स्थापित देवी की मूर्ति से सोने का मंगलसूत्र (थाली) चुरा लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुजारी शिवानंदियार सेनाथीपति रात में पूजा करने के बाद मंदिर में ताला लगा कर घर चले गए थे। अगले दिन मंदिर के गार्ड ने मंदिर का मुख्य द्वार खोला तो उन्होंने देखा कि मंदिर के चारों ताले टूटे हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दीवाली से पहले दिल्ली में पटाखे बैन, AAP सरकार करेगी कार्रवाई: पंजाब में लगातार जल रही पराली, अब तक 800+ मामले

दिल्ली की AAP सरकार ने दीवाली से पहले पटाखों पर पूर्णतया बैन लगा दिया है। AAP सरकार ने यह निर्णय दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने को लिया है।

बहराइच में हत्या, हावड़ा में आगजनी, गोंडा में पथराव, गढ़वा में रोका रास्ता… इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर दुर्गा पूजा: 10 घटनाएँ, जो मीडिया...

इस्लामी कट्टरपंथियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दुर्गा पूजा और हिन्दुओं पर हमला किया गया। बहराइच में एक हिन्दू की हत्या कर दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -